राहुल गांधी के विरुद्ध अनुराग ठाकुर द्वारा कथित रूप से अभद्र टिप्पणी किए जाने पर शहर कांग्रेस कमेटी ने उरई में किया विरोध प्रदर्शन, किया गया पुतला दहन

Uncategorized

उरई -आज गांधी चबूतरा पर कोतवाली के सामने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी उरई एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों के तत्वाधान भाजपा के नेता अनुराग ठाकुर सांसद द्वारा हमारे नेता माननीय राहुल गांधी जी नेता प्रतिपक्ष (लोकसभा) के विरुद्ध अशब्द (अभद्र टिप्पणी )कहे जाने को लेकर आज गांधी चबूतरा पर विरोध प्रदर्शन एव पुतला फूका गया।

सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा हमारे नेता माननीय राहुल गांधी अभद्र टिप्पणी करने वाले का यही अंजाम होगा हमारे देश की संसद मैं किसी की जाती पूछ कर देश के 80% परसेंट आबादी पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति जनजाति आदिवासियों का अपमान देश की सर्वोच्च पंचायत संसद में भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा किया जाना दुर्भाग्य की बात है। देश इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

सांसद अनुराग ठाकुर का पुतला जलाते समय पुलिस ने बल प्रयोग किया जिसमें नारे लगाए गए कि पुलिस के दम पर यह सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी जब-जब मोदी योगी डरता है पुलिस को आगे करता है सड़क पर बैठकर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ रेहान सिद्दीकी सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जाम लगाया, पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए पुलिस से खींचातानी,धक्का–मुक्की वा छीना झपटी हुई है।

शैलेंद्र व्यास पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्यासी माधौगढ़, सिद्धार्थ दिवोलिया ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुलिस के सहारे चल रही। बीजेपी के द्वारा देश में खुलेआम लूट, भ्रष्टाचार चल रहा है। बीजेपी की सरकार के 400 पार की हवा निकली है तब से ही नरेंद्र मोदी हों या सरकार के मंत्री उल्टे सीधे व्यान दे रहे हैं, आए दिन देश में रेल दुर्घटना हो रहीं हैं।

इस अवसर पर डॉक्टर रेहान सिद्दीकी, शैलेंद्र व्यास पूर्व जिला उपाध्यक्ष, सिद्धार्थ दिवोलिया, अशोक दुवेदी, अनुज मिश्रा, पंकज दीक्षित, मैराज सिद्दीकी, अयूब अंसारी, श्यामसुंदर चौधरी, राजकुमार वर्मा, नफीस पठान, राजेश बुधौलिया, मुख्तार, माइकल, संजीव तिवारी सीटू, हरिश्चंद्र हौसला, हाजी आला बख्श, बाबू खान मंसूरी, वीरपाल राजपूत, धूरामपाल, मंसूरी, सुरेश कुमार दीक्षित, नरेंद्र प्रजापति भेज मेरा सिद्दीकी शब्बीर अंसारी श्रीमती असगरी बेगम आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *