प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर “एक वृक्ष माता के नाम” से भारत विकास परिषद, गंगोत्री शाखा ने किया पौधरोपण

Uttarakhand

देहरादून -भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा देहरादून द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस छात्रावास, कौलागढ़ देहरादून में भारी बरसात के दौरान गंगोत्री शाखा के संरक्षक रोशन लाल अग्रवाल तथा जिला संयोजक योगेश अग्रवाल के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया।

संक्षिप्त आयोजन की संयोजक कल्पना बिष्ट ने बताया कि कौलागढ़ स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस छात्रावास में जिला संयोजक योगेश अग्रवाल के साथ भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा के अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल, दंतरोग विशेषज्ञ, संरक्षक रोशन लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ. ताराचंद गुप्ता, कल्पना बिष्ट,पर्यावरणविद् राजेश पंत तथा जितेंद्र कंबोज आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे । इस अवसर पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस छात्रावास परिसर में नीम, बेलपत्र,रोज एप्पल, अमरुद तथा पपीते के वृक्षों की पौध का रोपण किया गया।
आयोजन में छात्रावास के सुपरवाइजर कुशल कुमार तथा रोहित कुमार के संयोजनों में छात्रावास में रह रहे छात्रों द्वारा बड़े उमंग और उत्साह के साथ वृक्षारोपण किया गया। शिक्षाविद् रोशन लाल अग्रवाल के प्रेरक संबोधन से प्रेरित होकर छात्रावास के 5 – 5 छात्रों द्वारा एक एक वृक्ष के संरक्षण का दायित्व पूर्ण स्वेच्छा से लिया गया। आयोजन संयोजक कल्पना बिष्ट ने बताया कि छात्रावास के छात्र पूरी तन्मयता से रोपित वृक्षों का संरक्षण प्रदान करेंगे। उपरोक्त जानकारी वृक्षारोपण आयोजन की संयोजक कल्पना बिष्ट तथा जिला संयोजक योगेश अग्रवाल द्वारा जनहित में दी गई । ‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *