मुन्दोली राइडर्स क्लब ने वनों को सुरक्षित रखने के लिए की सराहनीय पहल/तीन हजार पौधारोपण का लक्ष्य किया पूरा

Uttarakhand

मुन्दोली (उत्तराखंड)-मुन्दोली राइडर्स क्लब के 50 से अधिक छात्रों ने वन विभाग के अधिकारियों और अन्य रैंकों केदार पुरोहित (प्रभारी अनुभाग अधिकारी), बलबीर सिंह (व0 बी0 अधिकारी मुन्दोली,लोहाजंग बीट), प्रदीप सिंह (व0 बी0 अधिकारी वाण /बलाण बीट),ज्वाला प्रसाद (रे0 चौकीदार), अमित सिंह (वन अधिकारी), दीपक (वन अधिकारी) ने भी पौधे लाकर खुद भी बढ़ चढ़कर भाग लिया. मुन्दोली गाँव क्षेत्र के लोग बलवंत सिंह, रघुवर सिंह बिष्ट, बलबीर सिंह आदि और क्षेत्र की सरपंच श्रीमती हरकी देवी, पूरन सिंह बिष्ट, श्री आनंद सिंह बिष्ट (प्रधान जी) के महान सहयोग से 41 दिनों में 2.5 एकड़ भूमि पर 3000 पौधे लगाने का महान लक्ष्य था, जो लक्ष्य से भी ज्यादा 3111 पौधे लगाकर सम्पन्न हुआ।

क्लब के सभी बच्चों ने 16 जुलाई 2024 उत्तराखंड के हरेला पर्व की दिन संकल्प लिया और शुरू किया, यह परियोजना छात्रों की अन्तरात्मा से शुरू हुई, अंजाम तक पहुंची, सभी ने निर्णय लिया कि हमें प्रकृति के लिए कुछ तो करना है और इस पार्क का नाम “मुन्दोली राइडर्स क्लब ईको एडवेंचर पार्क” (MUNDOLI RIDERS CLUB ECO ADVENTURE PARK) रखा गया.

मुन्दोली राइडर्स क्लब के छात्र: कोमल, हार्दिक, कलावती, अंशु,
सीता देवी, भारती देवी ने अंजू रवीना, नेहा, सीमा देवी, करिश्मा देवी, भागीरथी देवी, साहिल, राहुल, सौरव, सचिन, राहुल पुजारी, सूरत पुजारी, पंकज पुजारी, सोनु, नितेश, आनंद, पृथी सिंह, बॉबी दानू, भारती देवी, नीरज, नीरज पंचोली, कृष्णा, दीपक, अंजु, चंद्र मोहन, किरन देवी, आनंदी देवी धारकोट, कैलाश, नीरज, सृष्टि, कमला देवी, आशु, बिना, रजवी देवी, कांति देवी, रोहन, लक्ष्मण सिंह बिमोली आदि छात्रों द्वारा 3111 पौधे लगाए गए।

मुन्दोली राइडर्स क्लब के बारे में:
संस्थापक कलम सिंह बिष्ट (अल्ट्रा धावक, साइकिलिस्ट, पर्वतारोही, स्वर्ण पदक विजेता) द्वारा स्थापित क्लब की शुरुआत 01 मई 2023 को हिमालय के छोटे से गाँव मुन्दोली, तहसील देवाल, जिला चमोली, उत्तराखंड में हुई। संगठन हिमालयी क्षेत्र के गरीब, वंचित लोगों और बच्चों को शिक्षित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करता है

सिखाया जाता है:
आध्यात्मिक शिक्षा, संस्कृति, परंपरा, खेल और साहसिक खेलों के बारे में शिक्षित करते हैं जैसे: मंत्र, योग, अल्ट्रा रनिंग, रनिंग, साइकिलिंग, पर्वतारोहण, आत्मरक्षा, संगीत, गायन, नृत्य, कंप्यूटर, सार्वजनिक भाषण और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी आदि. अभी क्लब के सदस्यों की संख्या 350 से अधिक लड़के और लड़कियाँ, महिला और पुरुष हैं, जो 5 वर्ष से 55 वर्ष की आयु वर्ग के हैं

उद्देश्य: हिमालयी क्षेत्र के गरीब और वंचित लोगों और उनके बच्चों का विकास, उन्हें आधुनिक तकनीक, आधुनिक समय, खेल, संस्कृति, पारंपरिक रूप से आत्मनिर्भर, स्वस्थ, आध्यात्मिक रूप से शिक्षित करना, आत्मविश्वास पैदा करना और ज़रूरत और स्वच्छ वातावरण बनाए रखना.

मुन्दोली राइडर्स क्लब का सन्देश:
क्लब सभी को संदेश देना चाहता है कि हम प्रकृति का आनंद ले रहे हैं लेकिन हम प्रकृति की सुरक्षा नहीं करते हैं, हमें आगे आना होगा, प्रकृति और वनो का विकास और वनो को सुरक्षित करने की पहल करनी होगी।

विभिन्न प्रकार के पौधे:
छात्रो ने दालचीनी के पौधे जो हर्बल या औषधि आधारित और भी इसके कई उपयोग हैं। दूसरा पौधा देवदार जो अगरबत्ती, हर्बल तेल, फर्नीचर लकड़ी के लिए बहुत उपयोगी है। तीसरा पौधा फल अनार परिवार का पौधा जो कई औषधि गुणों से भरा हुआ फल है। मुन्दोली राइडर्स क्लब के छोटे-छोटे बच्चों ने कुल 3111 पौधे लगाकर जन जन तक एक संदेश पहुंचने की कोशिश की है.

“हमारे जंगल रहेंगे तो जल रहेगा,
जल रहेगा तो हमारा कल रहेगा”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *