चमोली मे नमामि गंगा प्रोजेक्ट मे हुआ बडा हादसा/ करेन्ट लगने से चौकी इंचार्ज सहित चार की मौत,आठ घायल

National Uttarakhand

देहरादून -उत्तराखन्ड के चमोली मे नमामि गंगा प्रोजेक्ट मे करेन्ट लगने से बडा हादसा हो गया, जिसमें पीपलकोटि के पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं जिन्हें हैलीकॉप्टर द्वारा एम्स भेजा जा रहा है।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक के.एस.नगयाल ने सूर्यजागरण को बताया कि नमामि गंगा प्रोजेक्ट मे हरमनी ग्राम का निवासी गणेश पुत्र महेन्द्र आपरेटर के रूप मे कार्यरत था। बीती रात गणेश की पीपलकोटि पुल के नीचे कार्य करने के दौरान करेन्ट लगने से मौत हो गई।

पीपलकोटि पुलिस चौकी के प्रभारी प्रदीप रावत अपने हमराही होमगार्ड मुकुन्दी नाथ के साथ पंचायतनामा भरने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

घटनास्थल पर भारी संख्या मे ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। पंचायतनामा भरने की दौरान पुनः करेंन्ट आ जाने से दूसरा बडा हादसा हो गया, जिसमें करेन्ट लगने से चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत, होमगार्ड मुकुन्दी नाथ एवं एक अन्य ग्रामीण की दुखद मौत हो गई। करेन्ट लगने से आठ अन्य लोग घायल हो गए।
डीआईजी ने बताया कि घायलों को हैलीकॉप्टर द्वारा एम्स मे शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *