देहरादून – “विश्व के हिंदू एक हैं” के उद्घोष के साथ बांग्लादेश के हिन्दू समाज पर अत्याचार, अन्याय के विरोध में आगामी 12 अगस्त दिन सोमवार को देहरादून को शाम 7 बजे से एक शांति मार्च आयोजित किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए देहरादून के वरिष्ठ समाजसेवी विवेक अग्रवाल ने कहा कि बांग्लादेश के प्रताड़ित हिंदू जो की बांग्लादेश की सैन्य समर्थित सरकार द्वारा पोषित कट्टरपंथियों द्वारा जघन्य हत्याकांड,बलात्कार,जान माल की हानि जैसे बर्बरता पूर्ण अपराधिक कार्यवाही पिछले एक सप्ताह से झेल रहे है। बांग्लादेश के हिंदुओं के पक्ष में आवाज उठाने के लिए ,उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए एक शांति मार्च 12 अगस्त दिन सोमवार को सांय 7.00 बजे आयोजित किया गया है। यह शांति मार्च बेहद शांतिपूर्ण तरीके से लक्खीबाग पुलिस चौकी के सामने से 7.00 बजे शुरू होकर धामावाला बाजार,कोतवाली घंटाघर होते हुए गांधी पार्क पर समाप्त होगा।
विवेक अग्रवाल ने कहा कि जो हिंदू भाई बंगलादेश की घटना पर दुःखी हैं और उनके प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करना चाहते तो वे इस शांति मार्च में अवश्य पहुंचे। उक्त आयोजन में देहरादून के प्रमुख समाजसेवियों विवेक अग्रवाल, राजेश सिंघल, कमलजीत शर्मा, मनोज गोयल ,प्रवीण वाधवा, सुधीर अग्रवाल, अजय गर्ग, अभिषेक गोयल, राजकुमार अरोड़ा, अजय गुप्ता, अनुज गोयल, धन प्रकाश गोयल, मोहनलाल विरमानी, मुनीश विरमानी, मुकुल गोयल, प्रतीक अग्रवाल आदि ने अधिक से अधिक संख्या में शांति मार्च में भाग लेकर बांग्लादेश के प्रताड़ित हिन्दू समाज के समर्थन की अपील की है।