उत्तराखंड की प्राचीनतम रामलीला “श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट, राजपुर, देहरादून का 75 वां हीरक जयंती महोत्सव आगामी चार अक्टूबर से सत्रह अक्टूबर तक होगा आयोजित

National Uttarakhand

देहरादून -देवभूमि उत्तराखंड के देहरादून के राजपुर क्षेत्र में श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट, राजपुर द्वारा प्राचीनतम श्रीरामलीला का आयोजन शुक्रवार दि० 4 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक 75 वां श्रीरामलीला हीरक जयंती महोत्सव (Diomond Jubilee) का आयोजन किया जाएगा।

उपर्युक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट के संरक्षक विजय कुमार जैन तथा जयभगवान साहू ने बताया कि इस वर्ष हीरक जयंती होने के विशेष स्वरूप में प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट, राजपुर के प्रधान योगेश अग्रवाल के अनुसार देवभूमि उत्तराखंड में रंगमंचीय विधाओं में विशेष पहचान बनाने वाली राजपुर की रामलीला में सभी ऐसे कलाकार स्थानीय और सामान्य है जो प्रभु श्रीराम की मर्यादा का सम्मान करते हुए अपनी प्रतिभा और कार्यकुशलता से अभिनय का कौशल प्रस्तुत हेतु पूर्वाभ्यास हेतु समर्पित भाव से तैयारी कर रहे हैं।

श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट, राजपुर के मंत्री अजय गोयल के मतानुसार श्री रामलीला हीरक जयंती समारोह राजपुर में स्क्रीन का विशेष आकर्षण स्वरुप प्रबंधित किया। कोषाध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष भी श्रीराम सीता विवाह की लीला दि० 6 अक्टूबर 2024 को दिन में 3-00 बजे से धनुष यज्ञ, लक्ष्मण परशुराम संवाद के बाद श्री राम सीता विवाह के साथ संपन्न होगी इसके पश्चात भगवान श्रीराम सीता विवाह के उपलक्ष्य में भंडारा प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया है।

श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट, राजपुर के डायरेक्टर शिवदत्त अग्रवाल ने सभी श्रृद्धालु दर्शकों से इस वर्ष की विशेष हीरक जयंती समारोह की श्री राम लीला के दर्शन हेतु अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *