देहरादून-सीएसआर माडल के तहत यूरेका फोर्बस ने स्वच्छ भारत मिशन मे बड़ा योगदान किया है इसके तहत यूरेका फोर्बस ने विद्यालय में पढने वाले 500 बच्चों के लिए तीन नये टायेलेट ब्लाक एवं एक ब्लाक का जीर्णोधार किया है । इसके साथ-साथ दो वाटर कूलर भी रा०इ० का० गुजराड़ा सहस्त्रधारा रोड़ देहरादून के प्रधानाचार्य अनिल रावत को सौंपे हैं ।

इस हस्तांतरण समारोह में प्रधानाचार्य अनिल रावत द्वारा यूरेका फोर्बस मुम्बई शाखा के मुख्य कार्याकारी प्रबन्धक स्वराज, कलैक्टिव गुड फाउन्डेशन श्रीमती अरोकिया मेरी एवं अजीत सिंह नैनवाल एवं सुविधा के प्रकाश सिंह कैला व राजीव काण्डपाल का हार्दिक अभिनन्दन, धन्यबाद एवं आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सी०एच०ममगाई अरूण बिष्ट, प्रेम सिंह बिष्ट भारतेन्द्र पटवाल, एस०एम०सी० अध्यक्ष मानव दीक्षित एवं शिक्षक / शिक्षिकाएं उपस्थित थे। छात्र/छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, एवं भाषण एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्वराज द्वारा छात्र/छात्राओं को अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ वातावरण पीने योग्य साफ जल व चारों तरफ साफ-सफाई आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए गए ।