श्री गुरु रामराय लक्ष्मण इन्टर कालेज में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन

National Uttarakhand

देहरादून -श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज पथरी बाग में राज्य विज्ञान महोत्सव 2024 का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ जिसमें वी एन काला डायरेक्टर गोविंद वल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

जनपद अल्मोड़ा के छात्रों द्वारा नंदा राज जात यात्रा की मनमोहक झांकी एवं नृत्य के माध्यम से उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियों के पश्चात प्रतिभागी छात्रों के परिणाम घोषित किए गए। विज्ञान प्रतियोगिता दो श्रेणियो में जूनियर एवं सीनियर आयोजित की गई थी।

जिसमें प्रथम पुरस्कार प्रतिभागी जूनियर वर्ग में विभिन्न विषयों में खाद्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में प्रथम स्थान सार्थक बिष्ट, परिवहन एवं संचार में हेमंत, प्राकृतिक खेती में आशना मुजाल, आपदा प्रबंधन आदेश कुमार जाटव, गणितीय प्रतिरूपण एवं संगनात्मक में अभिनव मेहरा, कचरा प्रबंधन में सिद्धार्थ, संसाधन प्रबंधन में देव रक्षिता प्रथम रहे। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विभिन्न विषयों के अंतर्गत खाद एवं स्वच्छता में प्रथम स्थान मनीष गोयल, परिवहन एवं संचार में भाविका जोशी, प्राकृतिक खेती में शिवम प्रसाद, आपदा प्रबंधन में आदित्यनाथ पांडे, गणितीय प्रतिरूपण एवं संगणात्मक चिंतन में आस्था जायसवाल, कचरा प्रबंधन में हर्षित विश्वकर्मा, संसाधन प्रबंधन में ललित मोहन टम्टा, आदि प्रथम स्थान पर रहे।

राज्य स्तरीय विज्ञान नाटक प्रतिज्ञायोगिता में राजकीय आर्य इंटर कॉलेज कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल ने प्रथम स्थान प्राप्त करके मारी बाजी। दूसरे स्थान पर राजकीय कॉलेज श्रीकोट टिहरी गढ़वाल व तृतीय स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज सयाली धार अल्मोड़ा रहा । समापन के दौरान राकेश जुगराण पूर्व प्राचार्य डाइट द्वारा पॉलिथीन के दुष्परिणाम पर स्वरचित कविता पढ़कर सुर्खियां बटोरते हुए ध्यान आकर्षित किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के साइंटिफिक टेंपरामेंट विकसित करने में सहायक होते हैं।

अपर निदेशक आशा रानी पैन्यूली ने राज्य विज्ञान महोत्सव की सरहाना की एवं सभी जनपदों के विज्ञान समन्वय को और मार्गदर्शक शिक्षकों एवं बाल वैज्ञानिक को राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान महोत्सव में प्रतिभा करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर सहायक निदेशक के न बिजलवान, मनोज शुक्ला, राज्य समन्वयक देवराज सिंह राणा ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले बाल वैज्ञानिको को प्रशिक्षित किया ताकि वह राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर सके।

समापन कार्यक्रम में जिला समन्वयक सुधीर कांति, खंड समन्वयक सरदार दलजीत सिंह, स्थल आयोजन प्रधानाचार्य धनंजय उनियाल, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार सहगल, महावीर सिंह मेहता, पवन शर्मा, अंजना बिष्ट, भावना नैथानी, अर्चना गार्गी, डॉक्टर निशा, ममता, सीमा रावत, सावित्री चंद, कांता जोशी, नरेश कोटनाला, अश्वनी चौहान, कैलाश पांडे, विपीनेश कुकरेती, कमलेश गौड़, योगेश मिश्रा, दीपक थपलियाल, भारती जोशी आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *