“संगमन” के प्रतिनिधिमंडल ने अपर सचिव ओंकार सिंह की कुशलक्षेम जानी व “संगमन” का प्रतीक चिन्ह किया भेंट

National Uttar Pradesh Uttarakhand

देहरादून -उत्तराखन्ड सचिवालय की धुरी माने जाने वाले अपर सचिव ओंकार सिंह जी से आज सचिवालय में “संगमन” सामाजिक संस्था की टीम ने भेंटकर उनकी कुशल-क्षेम जानी व संस्था का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

उत्तराखंड के सचिवालय मे अपर सचिव ओंकार सिंह जी शासन के एक महत्वपूर्ण स्तंभ माने जाते हैं। सचिवालय मे गृह व गोपन विभाग के माध्यम से दशकों तक शासन व सरकार को अपना अधिकतम योगदान देते रहे हैं।
वर्तमान मे ओंकार सिंह जी को स्वास्थ्य सम्बन्धी कुछ समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

आज अपरान्ह “संगमन” के एक प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय मे श्री ओंकार सिंह जी से भेंटकर कुशलक्षेम जानी और शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की।
प्रतिनिधिमंडल ने “संगमन” संस्था के गठन के उद्देश्यों की जानकारी दी और श्री सिंह को “संगमन” का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

प्रतिनिधिमंडल मे संयोजक सुरेन्द्र अग्रवाल, संस्थापक सदस्य बिजेंद्र सिंह यादव, संस्थापक सदस्य स्वप्निल सिन्हा शामिल थे। इस अवसर पर उतर प्रदेश भाजपा के प्रदेशीय राजनेता, सहारनपुरवासी बृजेन्द्र सिंह जी की विशिष्ट उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *