उरई (उतर प्रदेश)-कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा, शहर अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी,पूर्व जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र ब्यास, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष वीरपाल सिंह राजपूत के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया।
किसानो के हितार्थ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री जी के आवाहन पर किसान कांग्रेस अध्यक्ष वीरपाल सिंह राजपूत, रेहान सिद्दीकी शहर अध्यक्ष एवं पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा जी के संयुक्त नेतृत्व में माननीय जिलाधिकारी को उपजिलाधिकारी जी को ज्ञापन सौंपा गया।
वीरपाल राजपूत जी एवं रेहान सिद्दीकी जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बीज भण्डार से मिल रही चना, मसूर, मटर, सरसों के बीज लेने हेतु एकड़ के हिसाब से मिल रही फ्री अनुदान छूट का लाभ छोटे किसानों को नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि किसानों से बीज के बदले रुपए लिए जा रहे हैं और बीज बड़े किसानों को उपलब्ध किया जा रहा है।
राजीव नारायण मिश्रा एवं सिद्धार्थ दिवोलिया ने कहा की फिंगर मशीन पर किसानों से रात्रि में ही फिंगर लगवाए जा रहे हैं और बीज की बोरी में हेरा फेरी की जा रही है। पूर्व जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास (कोटरा) एवं नफीस पठान ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया की उनको सूचना प्राप्त हुई है कि ग्राम आटा बीज गोदाम तथा कदौरा बीज गोदाम प्रमुखता से शामिल हैं इस भ्रष्टाचार में अतः इन गोदामों की जांच की जाए। जहां एक ओर सरकारी समितियां डीएपी उर्वरक से खाली पड़ी हैं वहीं प्राइवेट दुकानदार महंगे दामों में खाद बेचकर मालामाल हो रहे हैं और तो और दो सरकारी दुकानों पर ताला पड़ा हुआ है।
किसान बोर्ड देखकर बंदी का वापस लौट रहे हैं, डीएपी उर्वरक खरीदने के लिए किसान खेतों में जुताई करने के बाद बुबाई के लिए डीएपी खाद जुटाने में लगे हुए हैं। खाद की किल्लत से किसान जूझ रहे हैं प्राइवेट दुकानों में 1350 रुपए के स्थान पर ब्लॉक में 1550 रुपए में खाद उपलब्ध हो रही है, भारतीय जनता पार्टी किसानों की आय दुगनी करने के स्थान पर खून चूस रही है।
आज के ज्ञापन में प्रमुखता से राजेश मिश्रा, अयूब अंसारी, रामसेवक अहिरवार, जय सिंह, राजकुमार वर्मा, हाजी मोहम्मद आला , कृष्णा, मंगल सिंह, अमित सिंघानिया, कुलदीप, वीरसिंह, कुनाल, हरिशचंद्र, नीरज, शिवम, अरियत्य, अविनाश, गुड्डू रिजवी आदि उपस्थित रहे।