उरई (जालौन)-जनपद के किसी भी पत्रकार की जांच किए बिना रिपोर्ट दर्ज नहीं की जायेगी। यह बात पुलिस अधीक्षक डा0ईरज राजा ने कही। वह आज स्थानीय मण्डपम सभागार में हिन्दी पत्रकारिता दिवस एवं आद्य पत्रकार देवार्षि नारद जयंती माह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पत्रकारों एवं अतिथियों को सम्बोधित कर रहे थे।
![](https://suryajagran.in/wp-content/uploads/2023/05/Untitled-1-copy-840x480.jpg)
इस कार्यक्रम को यू0पी0 जर्नलिस्ट एसोसियेशन (उपजा), ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन, श्रमजीवी पत्रकार संघ, सिटी रिपोर्टर एसोसियेशन, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजीकृत, लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसियेशन जालौन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। पुलिस कप्तान ने कहा कि इससे पूर्व मैं लगभग पांच जनपदों में कार्य कर चुका हूं लेकिन जालौन जनपद की मीडिया का जो सहयोग पुलिस को मिला है वह अभूतपूर्व है। जालौन जनपद की मीडिया को मैं तहे दिल शुक्रिया अदा करता हूं, मेरा सीयूजी नम्बर चौबीस घण्टे खुला रहता है सभी फरियादियों से मैं स्वयं बात करता हूं और पत्रकारों के लिए मेरे दरवाजे 24 घण्टे खुले हैं। क्योकि सभी जानते हैं मीडिया के बगैर किसी भी कार्य को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना संभव नही है।
उपजा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दीपक अग्रिहोत्री ने पत्रकारिता के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि आज के दिन 30 मई को देवार्षि नारद जयंती के अवसर पर हिन्दी का पहला साप्ताहिक पत्र उदन्तमार्तण्ड का प्रकाशन कानपुर के पं.युगलकिशोर शुक्ल जो कोलकता में बस गये थे ने किया था। चूंकि उस दिन देवार्षि नारद जयंती थी लेकिन आज हम सभी नारद जयंती माह उत्सव मना रहे है। यह हिन्दी समाचार पत्र 69 अंकों के पश्चात बंद हो गया उसका कारण अंग्रेजी हुकूमत के चलते बाग्ला, उर्दू, फारसी एवं अंग्रेजी अखबारों का बोलबाला था और अंग्रेजी हुकूमत ने हिन्दी पत्रकारिता का दमन करने के लिए डाक सुविधा में छूट प्रदान नही की थी, इसके बाद भी कानपुर से पं.गणेशशंकर विद्यार्थी ने प्रताप निकाला, वाराणसी काशी से वर्ष 1920 में राष्ट्ररत्न शिव प्रसाद गुप्त ने (आज) हिन्दी दैनिक का प्रकाशन किया जिसमें महात्मा गांधी, डा.सम्पूर्णानंद, डा.परिपूर्णानंद, पं.कमलापति त्रिपाठी, पं.जवाहर लाल नेहरु आदि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने इसका सम्पादन किया, और देश को आजादी दिलायी। आज भले ही पत्रकारिता व्यवसायिक हो गयी हो लेकिन देश के अंदर जितने भी घोटाले और भ्रष्टाचार होते है उन्हें उजागर करने का काम हिन्दी पत्रकारिता ही करती है। उपजा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि समाज और शासन प्रशासन यह तो चाहता है कि पत्रकारिता खेल, कला, संगीत हर क्षेत्र में अच्छे लोग पैदा हो, लेकिन अच्छे लोगों का चूल्हा कैसा जलता है यह किसी को जानने की फुर्सत नही है।
पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौधरी ने कहा कि 15 साल पूर्व जब मैं पालिकाध्यक्ष था तभी से प्रयास रहा है कि उरई में भव्य पत्रकार भवन बने, लेकिन शासन कि योजना एवं प्रशासन तथा पत्रकारों की गुटबाजी के चलते यह संभव नहीं हो सका। मेरा प्रयास रहेगा कि जिला प्रशासन, प्रदेश शासन और जिले के पत्रकार एकजुट होकर उरई शहर में कहीं भी सीमांकन की जमीन चिन्हित कर ले और प्रशासन एवं शासन के समक्ष पूरी पैरवी के साथ मैं पत्रकार भवन/प्रेस क्लब बनवाने का पूरा प्रयास करूंगा।
लोकतंत्र सेनानी के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम व्यास ने कहा कि 1975 में लगी इमरजेन्सी के बक्त पत्रकारों की क्या दुर्दशा हुई इससे परिचित है। उन्होने उरई की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्ष 1986 में घटित हुए साड़ी काण्ड में यहां के मनीषी पत्रकार जो दिवंगत हो चुके हैं पं.राधेश्याम दांतरे, नागरमल तरसौलिया, हरनारायण गुप्ता, रमेश त्रिपाठी आदि जो उत्पीड़न जिला प्रशासन एवं प्रदेश शासन द्वारा किया गया उसे भुलाया नही जा सकता। उपजा के संरक्षक अयोध्या प्रसाद कुमुद जीवित है वह भली भांति जानते कि उन्होने कितने कष्ट झेले, लेकिन अन्त में विजय उपजा के पत्रकारों की हुई।
पत्रकारिता के पुरौधा पं.यज्ञदत्त त्रिपाठी ने कहा कि जनपद जालौन कि पत्रकारिता पूरे देश और विश्व में गुंजायमान है, कोटरा (जालौन) के मूलचंद्र अग्रवाल के द्वारा दैनिक विश्वमित्र का प्रकाशन किया गया, जो पूरे भारत वर्ष में एक साथ प्रकाशित होता था, मैं धन्यवाद देता हूं उपजा को जो पत्रकारों की धरोहरों को संभाले है और प्रतिवर्ष हिन्दी पत्रकारिता एवं देवार्षि नारद जयंती का आयोजन करके हिन्दी पत्रकारिता को सम्मानित करता है।
एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने कहा कि मेरी पत्नी रमा निरंजन ने जब पहला चुनाव लड़ा था तब हमारी ही पार्टी के कुछ पदाधिकारियों ने विरोध किया था, लेकिन निष्पक्ष पत्रकारिता के बदौलत हमने वह चुनाव भी जीता, और यह चुनाव भी दुबारा जीता है। जालौन जनपद के पत्रकारों के हम जीवन पर्यन्त आभारी रहेंगे। रिटायर्ड आईआरएस शंभूदयाल ने कहा कि जब तक पत्रकार भवन नही बन जाता तब तक मेरे आवास को पत्रकार भवन के रुप में स्वीकार करके उसका उपयोग कर सकते है। समाजसेवी रामकृष्ण शुक्ला ने कहा कि पत्रकारिता ने बड़े संघर्ष देखे है, आज भी पत्रकारों को जो सम्मान मिलना चाहिए वह शासन-प्रशासन से नही मिलता है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में ग्रामीण पत्रकार अहम भूमिका निभाते है। उन्होने एसपी से बात करके हर तीसरे रविवार को क्षेत्र के थाने में ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को निस्तारित करने के लिए कहा है। उपजा जिलाध्यक्ष अरविन्द द्विवेदी ने कहा कि जिले के पत्रकारों की बिना जांच किए ही पुलिस एफआईआर दर्ज कर लेती है उन्होने एसपी से मांग कि किसी भी पत्रकार की जांच के बिना प्राथमिकी दर्ज नही होनी चाहिए। श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पत्रकारों की एकता ने यह दिखा दिया है कि जब भी हम कोई बात सामूहिकता से रखते है तो शासन-प्रशासन को हर जायज मांग मानने को मजबूर होना पड़ता है। वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव ने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि पत्रकारों के सभी प्रमुख संगठन एक छत के नीचे एकजुट होकर कार्यक्रम कर रहे हैं इससे पत्रकारों की ताकत बढ़ी है। सिटी रिपोर्टर एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष रामआसरे त्रिवेदी ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओ के लिए समाज के हर वर्ग को साथ में आना चाहिए क्योकि पत्रकार उन्ही की लड़ाई लड़ता है। भाजपा जिला महामंत्री अग्रिवेश चतुर्वेदी, उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री डा.दिलीप सेठ, अशोक गुप्ता महाबली, किसान संघ के प्रदेशाध्यक्ष साहब सिंह चौहान, शिक्षक नेता गिरेन्द्र सिंह चौहान, संपादक सुधीर त्रिपाठी, संपादक संजय दुबे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया, समाजसेविका गरिमा पाठक, वरिष्ठ नेता के.के.गहोई, डा.राकेश द्विवेदी ने भी विचार व्यक्त किये। और उपयोगी सुझाव भी दिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता यज्ञदत्त त्रिपाठी एवं सफल संचालन उपजा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एसपी और विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया जबकि उपजा जिला उपाध्यक्ष कमलकांत द्विवेदी, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राठौर, जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार जादौन, जिला कोषाध्यक्ष वृजमोहन निरंजन ने सभी पत्रकारों और अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर हेमन्त दाऊ, गोविन्द दाऊ, गंगाराम चौरसिया जालौन, सुधीर राना, धनजय त्रिवेदी, सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सुनील शर्मा, रामनोहर यादव, सुधीर पाठक, श्यामकरन, बृजमोहन चतुर्वेदी, जुझार सिंह राजपूत, गोपालकृष्ण अवस्थी रघुराज प्रसाद, राहुल कुमार, राकेश तिवारी, रमाशंकर शर्मा, सौरभ अग्रिहोत्री, मुकेशचंद्र, सतीश द्विवेदी कालपी, मुजीब आलम, विजय द्विवेदी जगम्मनपुर, मकसूद अहमद, आलोक खन्ना जालौन, महेश स्वर्णकार, पुष्पेन्द्र यादव, रामनारायण मिश्रा, शालिगराम पाण्डेय, आशीष यादव, अब्दुल अजीज चिश्ती, बिहारीलाल एट, ओमप्रकाश तिवारी, विष्णु चंसौलिया, सुधीर राना, इसरार खान, अभिषेक द्विवेदी, मानवेन्द्र, रामआसरे त्रिवेदी, नरेन्द्र तिवारी, अनिल शर्मा एडवोकेट, अमित द्विवेदी, मोहन स्वरुप, राकेश पटैरिया, अनिल कुमार, अनुराग पंडित, पर्वत सिंह बादल, सोनू महाराज, मनोज पाण्डेय, गोपाल विश्रोई, शिवकुमार सिंह, डालचंद्र पत्रकार, अनिल वर्मा सिन्दूर, चन्द्रकांत दुबे, बृजेश बादल, अमन वर्मा, जगमोहन सिंह, गिरन्द सिंह कुशवाहा, अनिल शर्मा, महेन्द्र सिंह भाटिया, मयंक गुप्ता, कृष्णा दुबे, रामकुमार, इंद्रपाल सिंह, अनिल गुप्ता, हेमंत सिंह, राम सिंह सेंगर, साहब सिंह सेंगर, जसवंत सिंह, श्याम सक्सेना, पुष्पेन्द्र राजपूत, के.के.चतुर्वेदी आईटीआई, उमाशंकर सैदनगर, मानवेन्द्र सिंह, ललित यादव, नवनीत गौतम, चौ.जयकरन सिंह, बालमुकुन्द समाधिया, महेश द्विवेदी सर, वसीम हक जालौन, मुन्नालाल चौरसिया, अमित यादव, विनोद मिश्रा, लक्ष्मणदास बाबानी, युद्धवीर कंथरिया, देवेन्द्र कुमार पत्रकार, अरुण उर्फ भरत दुबे कदौरा, विनय कुमार, मोहित त्रिपाठी, रवि मिश्रा, सुनील कुशवाहा, भरत अवस्थी, अमित गौर, वरुन सिंह, अशोक, विष्णु महाराज, अवध नारायण द्विवेदी, आदेश श्रीवास्तव, अरविन्द सिंह, कुलदीप गोस्वामी, मेहरवान सिंह कुशवाहा, रामजी दुबे, मनीष द्विवेदी, संजय मिश्रा, वीरेन्द्र चौहान, वृजेश तिवारी, लवकुश त्रिपाठी, रविकांत गौतम, विजय चौधरी, अबुल जलील, अमन चौरसिया मोन्टू, विष्णु चतुर्वेदी खोजी, वीर सिंह परिहार, कुलदीप, राहुल, सलमान खान, पुष्पेन्द्र सिंह, अजीत उपाध्याय, सुखलाल रामपुरा, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, रामबाबू रजक रामपुरा, सानू खां, कमल दोहरे कांग्रेस, महेश पाण्डेय, लाल सिंह यादव, जान मुहम्मद, दीपू द्विवेदी, मो.युनूस, संजय श्रीवास्तव, अमित सोनी, आशीष सेठ, अखिलेश सिंह न्यूज 24, केके पाटकार, मनीष गुप्ता, विकास कुमार, दीपू शर्मा, अनुज शर्मा, तरुण कुशवाहा, सुनील प्रजापति, कृष्ण कुमार कुशवाहा, राजेन्द्र गुप्ता राजू, अंजनी सोनी, डा.मयंक त्रिपाठी, सौरभ कुमार, पुष्पेन्द्र यादव, राकेश प्रजापति, जीवन यादव, अमन नारायण अवस्थी, योगेन्द्र नारायण त्रिपाठी, चंद्रपाल, कुलदीप पाल, दीपक, ज्ञानेन्द्र दूरवार, रामकेश साहू पत्रकारगण व समाजसेवी, जनप्रतिनिधिगण, प्रबुद्धजन आदि मौजूद रहे।