डा गार्गी मिश्रा के नेतृत्व व डा अशोक मिश्रा ‘क्षितिज’ के संयोजन मे “उत्तरायणी कौतिक व मकर संक्रांति उत्सव” का हुआ शानदार, सुव्यवस्थित, सफल आयोजन

National Uttarakhand

देहरादून-अध्यक्ष व निदेशक डा गार्गी मिश्रा के नेतृत्व व डा अशोक मिश्रा ‘क्षितिज’ के संयोजन मे सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था “अभ्युदय वात्स्ल्यम” ने “उत्तरायणी कौतिक एक मकर संक्रांति उत्सव” का सुव्यवस्थित,शानदार,सफल आयोजन किया। उत्सव में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई।

  समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे कैन्ट क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती सविता कपूर, उतराखन्ड शासन मे सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल ने समारोह को गरिमा प्रदान की, जबकि मुख्यमंत्री के सचिव व मंडलायुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने फोन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

राजधानी देहरादून के यमुना कॉलोनी स्थित अटल पार्क के समीप अभ्युदाय वात्सल्यम् संस्था द्वारा के द्वारा उत्तरायणी कौतिक एवं मकर संक्रांति उत्सव 2024 का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि अभ्युदाय वात्सल्यम् संस्था द्वारा सांस्कृतिक उत्सव का भी आयोजन किया जा गया।

उत्तरायणी कौतिक व मकर संक्रांति उत्सव से आज प्रारंभ हुए आयोजन 22 जनवरी 2024 तक अयोध्या में श्री राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि तक जारी रहेगे।

आज के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर और सचिव एच एस सेमवाल द्वारा  दीपप्रज्वलित कर किया गया

*नशामुक्ति को लेकर अभ्युदय वात्स्ल्यम संस्था द्वारा जारी पोस्टर का उत्तराखंड शासन के सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल जी द्वारा किया गया विमोचन

इस अवसर पर उत्तराखंड में शासन में संस्कृति, महिला बाल विकास और सिंचाई विभाग के सचिव हरिशचंद्र सेमवाल ने नशामुक्ति को लेकर “अभ्युदय वात्सल्यम्” संस्था द्वारा जारी पोस्टर का विमोचन किया। वही उन्होंने कहा कि प्रदेश में तेजी से बढ़ता जा रहा नशे का प्रकोप के रोक -थाम में यह पोस्टर बेहद उपयोगी साबित होगा। उन्होने कहा कि सरकार भी अपने स्तर पर नशे के खिलाफ बेहद गंभीरता से कदम उठा रही है।

पोस्टर के विमोचन के बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने में लोकगायिका मीना बिष्ट,नन्दी मेहरा, लोकगयक हरीश मेहरा ‘हरदा’ नैनोई, मनोज सावंत एवं नन्हे मुन्ने बच्चे प्रमुख रूप से रहे ।

अपने संबोधन मे “अभ्युदय वात्सल्यम्” संस्था की अध्यक्ष एवं निदेशक डॉ (श्रीमती) गार्गी मिश्रा ने मुख्य अतिथियों ,विशिष्ट अतिथि, सभी अतिथियों, आमंत्रित गणों के प्रति अपना व्यक्त किया। डा गार्गी मिश्रा ने यह भी बताया कि संस्था द्वारा सांस्कृतिक उत्सव का कार्यक्रम आज से लेकर 22 जनवरी 2024 तक सघन रूप से संचालित किया जाएगा ।


*कैन्ट विधायक श्रीमती सविता कपूर व संस्था की अध्यक्ष डा गार्गी मिश्रा ने उत्तराखंड को श्रेष्ठतम राज्य बनाने को लेकर दिलाई “पंच शपथ” :-

कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर एवं अभ्युदय वात्स्ल्यम की अध्यक्ष डा गार्गी मिश्रा द्वारा उपस्थित व्यक्तियों को उत्तराखंड राज्य हेतु “पंच शपथ” दिलाया गया…..

1– देवभूमि उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिपल प्रयासरत रहते हुए इसे अग्रणी राज्य बनाने के लिए  अपना श्रेष्ठतम योगदान देंगे।
2– साफ-सफाई ,जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण दर्शाते हेतु अपना श्रेष्ठतम योगदान देंगे ।जल स्रोतों, देवालयों की स्वच्छता रखने के साथ साथ अपनी सांस्कृतिक विरासत एवं मूल्यों की समृद्धि में श्रेष्ठतम योगदान देंगे।
3-किसी भी नशीले पदार्थ का न तो सेवन करेंगे, न ही अपने आसपास किसी को करने देंगे।
4– सदैव सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करेंगे ।दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
5– अपने दैनिक कार्यों  से भी माता-पिता, गुरूजनों व अपने देश व धरती माँ का मान बढ़ाने का प्रयास करेंगे । स्वयं को देश का बेहतर नागरिक बनाएंगे।

अभ्युदय वात्सल्यम् संस्था द्वारा सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सहस्त्रधारा रोड स्थित नागल हटनाला स्थित प्राचीन शिव मंदिर, अन्य मंदिरों देवालयों के साथ साथ, यमुना कालोनी स्थित मंदिर की साफ सफाई में सहयोग किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा पूजा अर्चना करते हुए लोक-मंगल की कामना की गई।

कार्यक्रम का मंच संचालन अभ्युदय वात्सल्यम्” संस्था के संस्थापक  डॉ0 अशोक कुमार मिश्र ‘क्षितिज’ द्वारा किया गया । कार्यक्रम का समापन खिचड़ी खाकर किया गया
*निम्न महानुभावों की उपस्थिति ने बढाई समारोह की शोभा:-

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद सुमित्रा ध्यानी,, सुप्रसिद्ध कवि श्रीकांत श्री,पूर्वा सांस्कृतिक मंच के सुभाष झा, जनजागरण समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार स्वप्निल सिन्हा, पार्षद नामित पार्षद संजय सिंघल, रंगकर्मी शिव कुमार, लोकगयक हरीश मेहरा ‘हरदा’ नैनोई, नन्दी मेहरा, भाजपा महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट,आचार्य शशिकांत दुबे लोकगयक मनोज सावंत, विपुल मिश्रा, पत्रकार विवेक श्रीवास्तव, पत्रकार प्रमोद बेलवाल, अजयकान्त शर्मा, इनारा तलवार, विश्वविजय मिश्रा, अतुल गुप्ता, शफीक अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *