झांसी (उतर प्रदेश)- बुन्देलखण्ड की आन बान शान को सारे देश में पहुचाने वाले अधिशासी अभियन्ता राजेश त्रिवेदी की सेवानिवृत्ति पर रामायण पाठ एवं विशाल भन्डारा का आयोजन किया गया है।

बुन्देलखण्ड के जनपद जालौन के जालौन के मूल निवासी राजेश त्रिवेदी जी ने अपना कार्य क्षेत्र झांसी को बनाया। श्री त्रिवेदी ने ए आई एफ ओ पी डी ई नामक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर सारे हिन्दुस्तान मे अपनी विद्वता मे अपनी धाक जमाई।
श्री त्रिवेदी 36 वर्ष जनसेवा के बाद आगामी 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। श्री त्रिवेदी की सेवानिवृत्ति पर ईई -2 आवास, माताटीला हाइड्रिल कालोनी, सिविल लाइंस,झांसी पर रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। एक जुलाई को दोपहर दो बजे से विशाल भन्डारा का आयोजन किया जा रहा है।
36 वर्षों की जनसेवा पर सेवानिवृत्ति पर सूर्यजागरण ने श्री त्रिवेदी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।