*दुर्गा चौक से हर मिलाप धर्मशाला तक गूंजे जयकारे, पुष्पवर्षा से हुआ अलवर वाले बाबा का अभिनंदन
रुड़की (उत्तराखंड)-श्री श्री 1008 अलवर वाले महाराज के आगमन पर रुड़की नगर में एक दिव्य और अविस्मरणीय वातावरण रहा।
रुडकी की हर मिलाप धर्मशाला आज श्री श्री 1008 अलवर वाले बाबा जी का शुभ आगमन पर भक्तिमय माहौल से सराबोर रही। आज सुबह श्री बाबा जी के नगर प्रवेश पर श्री दुर्गा चौक पर भक्तों ने पुष्प वर्षा और जयकारों के साथ भव्य स्वागत किया। बाबा जी ने सबसे पहले दुर्गा चौक स्थित मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और नगर की सुख-समृद्धि की कामना की।

इसके उपरांत भक्ति संगीत, ढोल-नगाड़ों और हर-हर महादेव के जयघोष के बीच बाबा जी का विशाल शोभायात्रा के रूप में स्वागत हुआ। हर मिलाप धर्मशाला पहुँचने पर रुड़की और आसपास के जनपदों से पहुँचे सैकड़ों भक्तों ने फूल-मालाओं और पुष्पवर्षा से बाबा जी का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने भी बाबा जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और उनका हार्दिक स्वागत किया। धर्मशाला प्रांगण में आयोजित सुंदरकांड पाठ में बाबा जी स्वयं उपस्थित रहे और श्रद्धालुओं के साथ बैठकर पाठ का श्रवण किया। पाठ के उपरांत सामूहिक आरती संपन्न हुई, जिसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सादगी और श्रद्धा के साथ भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर चौधरी गजे सिंह, वी.के. जिंदल एडवोकेट, चौधरी ओमपाल सिंह, अजय गुप्ता, आलोक खन्ना, सुखपाल शर्मा, गोविंद विकास अग्रवाल, अमित अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, रामगोपाल कंसल, अर्पित गोयल, अनुज जिंदल, राहुल अग्रवाल, संजय कुमार, शिवम कश्यप, विकास गुप्ता, अनूप बंसल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। उक्त जानकारी सुप्रसिद्ध समाजसेवी रामगोपाल कंसल द्वारा मीडिया को प्रदान की गई।

