“जय श्री वराह देव : मैं हिन्दू आने को तैयार” संगठन का हुआ गठन, विवेक अग्रवाल को सौंपी गई कमान

National Uttarakhand

देहरादून -उत्तराखंड प्रदेश के समस्त हिंदू भाईयों , महिला शक्तियों को बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि हम अपने देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जिले के हिंदू समाज के प्रत्येक व्यक्ति को संगठित एवं सशक्त करने के उद्देश्य से हमने एक सामाजिक संगठन “जय श्री वराह देव : मैं हिंदू आने को तैयार” का निर्माण किया है। जिसमें देहरादून को पांच ज़ोन “(NORTH, SOUTH, CENTRAL, EAST ,WEST)” में समायोजित किया गया है ताकी हर क्षेत्रों के अधिक से अधिक अपने हिंदू समाज के व्यक्तियों को एक ही धागे में पिरो कर एकजुट किया जा सकें। संगठन का मुख्य उद्देश्य यह है, कि हमारी लुप्त होती अपनी हिंदू सनातन संस्कृति को पुनः जागृत करना और किसी भी आपात संकट के समय एक दूसरे के साथ खड़े होकर सहायक बनना, साथ ही हमारा हिंदू समाज आपस में आर्थिक रूप से मजबूत एवं आत्मनिर्भर बन सकें ,उसके लिए “हिंदुओं का आपसी व्यापार” नामक संगठन का भी निर्माण किया गया है I संगठन का मानना है कि जब तक संस्कृति एवं संस्कार परस्पर साथ साथ गतिमान रहेंगे तब तक जीवन में अनुशासन, मधुरता एवं सार्थकता बनी रहेगी।

उपरोक्त ,सभी उद्देश्यों की पूर्ति हेतु हमारे संगठन की आज आधिकारिक समिति (पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी) जिसमें सर्वसम्मति से निम्न पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है।

१ विवेक अग्रवाल (अध्यक्ष)
२ शशि कान्त सिंघल (सचिव)
३ अमित गोयल (कोषाध्यक्ष)
४ शिखर कुच्छल (संयोजक)
५ राजेश सिंघल (वरिष्ठउपाध्यक्ष)
६ सतीश कंसल (सहसंयोजक)
७ सोनू गुप्ता (उपाध्यक्ष)
८ कमल जौली (उपाध्यक्ष)
९ अजय गर्ग (सह कोषाध्यक्ष)
१० ब्रिजेश माथुर (कार्यकारिणी सदस्य)
११ दयानंद बंसल (कार्यकारिणी सदस्य)
१२ श्रीमती मीना पंवार (कार्यकारिणी सदस्य)
१३ सुश्री प्रेम सेठी (कार्यकारिणी सदस्य)
१४ विक्रांत सिंघल (कार्यकारिणी सदस्य)
१५ अनिल कुमार त्यागी (कार्यकारिणी सदस्य)
१६ रजत गर्ग (कार्यकारिणी सदस्य)
१७ दीपक त्यागी (कार्यकारिणी सदस्य)
१८ देवी दयाल रावत (कार्यकारिणी सदस्य)

हमारा संगठन इस वर्ष 2025 में देहरादून के लगभग 50 विद्यालयों में सनातन धर्म ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करने का प्रयास करेगा जिसमें तीन वर्ग होंगे कक्षा 3 से 5,कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 जिनमें प्रत्येक वर्ग में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया जायेगा तथा शेष सभी को प्रशस्ति पत्र एवं सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। इस माह में होने जा रहे कार्यक्रम जनरल मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा प्रायोजित किये जायेंगे। 50 विद्यालयों के लक्ष्य प्राप्त होने के उपरांत एक इंटर स्कूल प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जायेगी ,जिसमें तीनों वर्ग के प्रथम तीन विजेताओ बच्चों को भाग लेने का अवसर मिलेगा।

उपरोक्त के अतिरिक्त हमारा संगठन मुख्यतः तीन विषयों पर अपील करता है:

1-हमारा संगठन मा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी की सरकार से एनिमेटेड फिल्म नरसिम्हा को टैक्स फ्री करने की माँग करता है। साथ ही प्रत्येक स्कूल में फिल्म को प्रदर्शित भी किया जाए जिस से बच्चे ऐसी ज्ञानवर्धक फिल्म से प्रेरणा लेकर अपने सनातन धर्म एवं संस्कृति के प्रति अग्रसर हो सकें और उनको अपने धर्म ग्रंथों के बारे में। विस्तार से जानने का अवसर भी मिले I

2-हमारा संगठन अपने सनातन जगत के समस्त विद्यालयों से हार्दिक अपील करता है कि कक्षा 10 से 12 की छात्राओं को मेहंदी लगाना सिखायें एवं उन्हें प्रेरित करें कि वह यूट्यूब के माध्यम से घर में मेहंदी लगाना आवश्यक सीखें। जिससे वह अपने सनातन धर्म के अति महत्वपूर्ण त्यौहार करवा चौथ, अहोई अष्टमी,पर्व जो की कुछ ही दिनों में आने वाले हैं, समाज की महिलाओं को कम मूल्यों पर सेवा देकर अपना स्वरोजगार कर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकती हैं। साथ ही हमारे हिंदू समाज को किसी अन्य पर निर्भर होने की आवश्यकता भी नहीं रहेगी। इसके लिए हमारा संगठन भी इस बार सनातन धर्म के बड़े पर्व करवा चौथ पर पूरे देहरादून में भिन्न-भिन्न जगह चिन्हित करके इन सनातानी बच्चों का कैंप लगवाकर अपने समाज की बहन बेटियों को मेहंदी लगवाने की भरसक कोशिश करेगा।

3- हमारा संगठन अपने हिंदू समाज की महिला शक्तियों एवं वरिष्ठ जनों की सुरक्षा हेतु संगठन के माध्यम से यथासंभाव कार्य करने का प्रयास करेगा I

आज की प्रेस वार्ता में नवनिर्मित सामाजिक संगठन “जय श्री वराह देव, मैं हिंदू आने को तैयार” के नवनियुक्त पदाधिकारी में अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, सचिव शशि कान्त सिंघल, कोषाध्यक्ष अमित गोयल, संयोजक शिखर कुच्छल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, सह संयोजक श्री सतीश कंसल, उपाध्यक्ष सोनू गुप्ता, उपाध्यक्ष कमल जौली,सह कोषाध्यक्ष अजय गर्ग एवं कार्यकारिणी सदस्य ब्रिजेश माथुर, दयानंद बंसल, श्रीमती मीना पंवार एवं सुश्री प्रेम सेठी,विक्रांत सिंघल ,अनिल कुमार त्यागी सहित जनरल मर्चेंट एसोसिएशन देहरादून जो कार्यक्रम का प्रायोजक है के महामंत्री राजकुमार गोयल, संरक्षक सुधीर कुमार जैन, मंत्री धन प्रकाश गोयल,मोहनलाल विरमानी, ज्ञान प्रकाश, सुरेंद्र गोयल आदि उपस्थित रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *