देहरादून -जन जन के आराध्य भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा शीघ्र ही देहरादून के चौराहे पर स्थापित की जाएगी
सूर्यजागरण को उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश महासचिव , ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के प्रवक्ता /वरिष्ठ पत्रकार डा वी डी शर्मा ने बताया कि देहरादून नगर निगम बोर्ड की आज अंतिम बैठक मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा के साथ परशुराम चौक बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
डा शर्मा ने बताया कि नगर निगम बोर्ड का यह प्रस्ताव स्वागतयोग्य है। इस हेतु मेयर सुनील उनियाल गामा व सभी पार्षदों को साधुवाद देते हैं। नगर निगम द्वारा परुशराम चौक बनाए जाने का प्रस्ताव स्वीकृत होने पर प्रदेश भर के ब्राह्मणों व ब्राह्मण संगठनों में हर्ष की लहर देखी जा रही है।