बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रान्ड एम्बेसडर डा मनु शिवपुरी ने टनल मे फंसे 41 श्रमिकों के रेस्क्यु अभियान को सफलता से अंजाम देने वाले एनडीआरएफ, पुलिस सहित समूची रेस्क्यु टीम के सम्मान मे एक स्वरचित रचना डीजीपी उतराखन्ड को प्रेषित की गई,यह रचना निम्नवत
है –
उत्तराखंड सरकार एवम् पुलिस प्रशासन हेतु संदेश ..
*वीर तुम बढ़े चले..
धीर तुम बढ़े चले..
*पहाड़ की चट्टान हो
या ग्रिल का जाल हो
तुम निडर बढ़े चले
तुम उखर बढ़े चले
*41 जान की यह बात थी
जीतने की बस आस थी
तुम निडर बढ़े चले
तुम उधर्व बढ़े चले
*रोज निराशा मिल रही..
भू धरा जैसे हिल रही ..
सिर्फ मशीनों की टंकार थी
जैसे सिंह की दहाड़ थी
तुम निडर बढ़ चले
तुम प्रखर बढ़ चले
*एनडीआरएफ के जज्बे को नमन
सभी पुलिस की टीमों को नमन
41 जिजीविषा को नमन
*उन सभी को हार्दिक नमन,
जिन्होंने दिन रात इस दिशा में कोई भी कार्य किया उन सभी जवानों को नमन