देहरादून -श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज चुक्खुवाला देहरादून में 19 व 20 दिसंबर को दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसको सफल बनाने के लिये मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढोंडियाल, जिला समन्वयक सुधीर कांति, आयोजन स्थल प्रधानाचार्य अवतार सिंह चावला के नेतृत्व में बैठक की गई।
बैठक में जिला समन्वयक सुधीर कांति ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 253 छात्र छात्राएं अपने मॉडल को प्रदर्शित करेंगे उनके लिए कमरों में हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराए जाने का प्रयास किया जाएगा सभी प्रभारी को अपने-अपने प्रभारो को लेकर कार्य करने एवं व्यवस्थित रूप से प्रभारो का संचालन करने की बात कही गई।

इस अवसर पर डॉल्फिन इंस्टीट्यूट के प्रशासनिक अधिकारी द्वारा आयोजन के दौरान मेडिकल कैंप लगाया जाएगा जिसमें छात्र-छात्राओं एवं आयोजन में प्रतिभा करने वाले शिक्षकों की निःशुल्क जाँच की जाएगी। जिला समन्वयक सुधीर कांति ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ मुकुल कुमार सती, अपर निदेशक राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण परिषद व विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढोंडियाल , पी एल भारती जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे इस अवसर पर खंड समन्वयक दलजीत सिंह मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार सहगल, पवन शर्मा, अंजना बिष्ट, कलावती उनियाल, राजेश सिंह सोलंकी, आशीष डबराल, नरेश कोटनाला, महावीर प्रसाद सेमवाल, कामना डिमरी भावना मैठानी, कल्पना बंसल, हरप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, रणजीत कौर, चांदनी, डॉक्टर वंदना खंडूरी, राखी बिष्ट, एवं सभी समिति के सदस्य आदि उपस्तिथ रहे।