देहरादून- शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) प्रदेश के प्रवक्ता एवं गढ़वाल मंडल प्रभारी सचिन कुमार दीक्षित की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि अनेक थाना क्षेत्रों के अंतर्गत निवास करने वाले मजदूर परिवार के सदस्यों को दोगुनी रकम का झांसा देकर उनकी मेहनत मजदूरी की कमाई को किसी भी लोगों को हड़पने नहीं दिया जाएगा
शिवसेना के तेजतर्रार प्रवक्ता और अपनी कार्यशैली से समस्त जनमानस के लिए बिना किसी लाग लपेट बिना जातिवाद के काम करने वाले शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता एवं गढ़वाल मंडल प्रभारी सचिन दीक्षित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया
रविंद्र कुमार, जो की देहरादून क्षेत्र के रिस्पना नगर मैं अपने परिवार के साथ पिछले काफी वर्षों से रह रहे हैं और वर्तमान में माली इत्यादि का कार्य कर अपना व अपने परिवार के सदस्यों का भरण पोषण करते हैं।
रविंद्र कुमार तथा इनके परिवार की चार अन्य महिलाओं के साथ दीपक अग्रवाल उसके सहयोगी पार्टनर के रूप में राजेंद्र पवार द्वारा रविंद्र कुमार को ₹2000 प्रति माह के हिसाब से 5 वर्ष के पश्चात डेढ़ लाख रुपए वापसी रकम का झांसा देकर इन पांचों से ढाई लाख रुपए हड़प लिए गए जब इन सभी को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ तो रविंद्र कुमार के द्वारा इसकी लिखित इसकी शिकायत 10 दिसंबर 2022 को थाना नेहरू कॉलोनी, और 20 दिसंबर 2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से करी गई थी लेकिन तब से वर्तमान तक कोई भी कार्यवाही रविंद्र कुमार के प्रार्थना पत्र पर नहीं करी गई सचिन दीक्षित ने बताया माली रविंद्र कुमार के तथा उनके परिवार के साथ की गई ठगी की जानकारी उन्हें मिली तो फिर उनके द्वारा इसकी जानकारी नेहरू कॉलोनी थाना अध्यक्ष, श्री लोकेंद्र बहुगुणा जी से दिनांक 16 जनवरी 2023 को मुलाकात कर उन्हें इस मामले की जानकारी दी तथा उनकी ओर से दिए गए आश्वासन के आधार पर जल्दी ही कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया
सचिन दीक्षित ने पत्रकारों के माध्यम से आम जनमानस से अपील करते हुए मजदूर परिवार के लोग किसी भी झांसे में ना आएं तथा अपने अपने रुपए पैसों को कहीं भी निवेश करने से पूर्व किसी भी सोसाइटी और बैंकों के द्वारा जो स्कीम जनमानस के लिए चलाई जा रही ऐसे लाभ पहुंचाने वाली स्कीमों के संदर्भ में पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त करने के बाद ही अपने पैसे को निवेश में लगाएं, ताकि फिर कोई और व्यक्ति मजदूरों की गाढ़ी कमाई को हड़प ना सके।
सचिन दीक्षित ने बताया कि विभिन्न मजदूर परिवारों के लोग आर्थिक निवेश करने से पूर्व किसी भी प्रकार की सहायता के लिए विभिन्न बैनर संगठनों से जुड़े हुए विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ ही पत्रकारों के,या फिर अपने अपने निकट के ही थाना चौकी मैं संपर्क करते हुए किसी भी स्थिति में सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा अगर एक सप्ताह के पश्चात रविंद्र कुमार के प्रार्थना पत्र के आधार पर किसी प्रकार की अगर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो फिर इस मामले को डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के संज्ञान में लाकर उचित कानूनी कार्यवाही करवाई जाए।

