लिट्टी चोखा के साथ मना अमृत महोत्सव
15 अगस्त के अमृत महोत्सव के अवसर पर पूर्वा सांस्कृतिक मंच और राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त तत्वावधान आयोजित अभिनंदन समारोह में शहर के बुद्धिजीवीयों ने बढचढकर हिस्सा लिया, जिससें मंच के ओर से पूरबिया व्यंजन लिट्टी, चोखा, हरी चटनी, घुघनी, कचरी, प्याजी, और भूना हुआ लाल चिऊरा व बादाम की विशेष व्यवस्था की गई थी जिसका शहर के बुद्धिजीवीयों ने जमकर लुत्फ उठाया!

स्वतंत्रता दिवस के संध्या पर पर स्नेहा दून अकेडमी के हाॅल में हाल में डा बुद्धि नाथ मिश्र हलधर जी का पूर्वा सांस्कृतिक मंच और राष्ट्रीय कवि संगम के ओर से नागरिक अभिनंदन किया गया!
इस अवसर पर दो दर्जन से ज्यादा कवि व शायरों ने अपनी अपनी रचना पढी!
इस आकर्षक कार्यक्रम का उद्घाटन मंच के अध्यक्ष – एच. एस राव ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता – मंच की कार्यकारी अध्यक्ष – डा0 लालिमा बर्मा ने किया! जबकि इस अवसर पर आयोजित कविसम्मेलन व मुशायरा का संचालन कवि श्री कांत ने किया!
अपने समापन भाषण में बोलते हुए मंच के संस्थापक सुभाष झा ने कहा कि आज युवाओं को आजादी के वास्तविक महत्व से परिचित की जबाबदेही हम सबों पर आज ज्यादा है!
कवि सम्मेलन में अपनी रचना से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वालों में…. की भूमिका सराहनीय रही!

