शिक्षकों व छात्रों ने ली ‘आओ गांव चलें उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें’ की शपथ

Uttarakhand

घनसाली/द्वारी । विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सरस्वती सैंण इंटरमीडिएट काॅलेज द्वारी-थापला में जयानंद सेमवाल  की अध्यक्षता में शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं के द्वारा ‘आओ गांव चलें उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें’ अभियान की शपथ ली गई।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुंदर लाल नौटियाल, आरपी सेमल्टी, एचके सेमवाल, केपी फोन्दणी, आरपी गैरोला, दीपक रतूड़ी, ओपी सेमवाल, एलएस चैहान, मदन मोहन सेमवाल, मैं चंद, राकेश बैलवाल और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। शपथ विद्यालय के प्रवक्ता केपी फोन्दणी द्वारा दिलाई गई।
शिक्षकों व छात्रों द्वारा जो शपथ ली गई वह इस प्रकार से है-‘‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मैं शपथ लेता/लेती हूं कि मैं कभीी भी धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी एवं अपने परिजनों या परिचितों कोे भी धूम्रपान व अन्य तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी और अपने सहयाोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी। आओ गांव चलें-उत्तराखंड को तम्बाकू मुक्त करें अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करूंगा/करूंगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *