लखनऊ मे आयोजित”बुन्देली परिवार” की बैठक को मिली बड़ी सफलता/बुन्देलखण्ड के विकास को समर्पित”बुन्देली साथियों ने की शिरकत

National Uttar Pradesh

लखनऊ (उतर प्रदेश)-
लखनऊ वासी “बुंदेली साथियों” की एक बैठक “बुंदेली परिवार” के तत्वावधान में दि०- 27,मई 2023 को कृष्णा कांप्लेक्स, राम-राम बैंक चौराहा,अलीगंज लखनऊ में संम्पन्न हुई।

   बैठक मे बुंदेलखण्ड के विकास को समर्पित साथियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बैठक में पधारे लोक भारती भारत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भाई विजेंद्र पाल सिंह जी व सह संगठन मंत्री भाई गोपाल जी उपाध्याय जी ने मार्ग दर्शन प्रदान किया।

लोक भारती भारत द्वारा आयोजित “बुंदेली प्रकृति पर्यटन यात्रा” जो बुंदेल खण्ड,उ०प्र० क्षेत्र के सभी सात जिलों के धार्मिक, ऐतिहासिक, गौ आधारित प्राकृतिक खेती तथा जल श्रोतों की स्थिति व स्थानीय स्थानीय सहभागिता से हो रहे कार्यों का अध्ययन तथा भ्रमण कर 2 अप्रैल 2023 को झांसी में पूर्ण हुई, के संबंध में श्री गोपाल जी ने विस्तार से बताया। मदन ताल व खाकरा शिव मँदिर(महोबा)की स्थिति,ग्राम सिचौरा(कबरई)के 1500 वर्ष आयु के दुर्लभ जुड़वा कल्प वृक्ष के एक भाग के गिर जाने,मंदाकिनी(चित्रकूट), शंकर सरोवर(बांदा) की सफाई,प्राचीन शिव मन्दिर,खंडेह (हमीरपुर), झांसी के लक्ष्मी ताल,भक्त प्रह्लाद की नगरी ऐरिच(जालौन), 2000 एकड़ भूमि(ललितपुर) में स्थापित हो रहे “फार्मा पार्क” दृष्टिगत बुंदेल खण्ड के सीमांत किसानों को जड़ी-बूटी उत्पादन हेतु प्रोत्साहित करने,बुंदेल खंड में स्थापित हो रहे उद्योगों हेतु वहाँ के युवाओं को दक्ष करने,पलाश (छेउल्) के धार्मिक,
दोना-पत्तल, लकड़ी- रस्सी उपयोग के साथ औषधीय गुण दृष्टिगत वृक्षारोपण SOP में शामिल कराने तथा महोबा व चित्रकूट से बांदा- हमीरपुर होकर “लखनऊ सीधी रेल सेवा” सुगम कराने, बुंदेलखंड के गौरव महाराजा क्षत्रसाल व नारी शक्ति पुंज रानी लक्ष्मी बाई की भव्य प्रतिमा राजधानी लखनऊ में स्थापित किये जाने आदि पर प्रतिभागियों ने विचार व्यक्त
किये।

विचारोपरांत बुंदेली परिवारों में भाई चारा बढ़ाने व बुंदेल खंड के गौरव,धार्मिक,प्रकृति व ऐतिहासिकता का परिचय कराने की दृष्टि से दि० 12 व 13 अगस्त 2023 को चित्रकूट में दो दिवसीय वृहत “बुंदेली परिवार उत्सव” आयोजित करने का निर्णय लिया गया, सर्वश्री कालिका प्रसाद गुप्ता जी को कार्यक्रम संयोजक तथा श्री लक्ष्मी प्रसाद सिंह,श्री महेंद्र सिंह व इं० ए०बी०एस०गुप्ता को सह संयोजक का दायित्व सर्व सम्मति से दिया गया- राम औतार गुप्ता (सह संयोजक-बुंदेली परिवार),मो- 9839027172

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *