जालौन मे योगी आदित्यनाथ जी के बुलडोजर अभियान को दंबगों ने दी चुनौती/जिलाधिकारी से अवैध कब्जे की शिकायत पर व्यापारी नेता पर किया हमला/एफआईआर हुई दर्ज

National

जालौन- उत्तर प्रदेश में गुन्डो, माफियाओं, सरकारी सम्पत्ति के अवैध कब्जेदारों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर बुलडोजर जमकर चल रहा है, परन्तु जालौन मे स्थिति पूरी तरह भिन्न दिखाई दे रही है। जालौन मे दबंगों के हौसले किस हद तक बुलंद हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकारी सम्पत्ति पर अवैध कब्जे की जिलाधिकारी से शिकायत पर करने से नाराज होकर दंबगों नै व्यापारी नेता को जान से मारने की धमकी दे डाली है। जिस पर जालौन कोतवाली में एफआईआर तो दर्ज कर ली गई है, लेकिन ऐसे दबंगों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है।

A- जिला पंचायत की सम्पत्ति पर कर रखा है अवैध कब्जा:-

व्यापार मंडल जालौन के अध्यक्ष देवाशु अग्रवाल ने सूर्यजागरण को बताया कि रामदास यादव नाम के एक दबंग व्यक्ति ने देवनगर चौराहे के समीप चुर्खी रोड पर जिला पंचायत की एक सम्पत्ति पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिस सम्बंध मे सूचना अधिकार के एक आवेदन के जवाब में जिला पंचायत ने स्वयं अवैध कब्जा किए जाने की बात स्वीकार की है।

B-सम्पूर्ण समाधान दिवस मे व्यापारी नेता ने की थी जिलाधिकारी से लिखित शिकायत:- बीती 21 मई शनिवार को जालौन मे “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया था, जिसमें जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन जी सहित अनेक आला अफसरों ने शिरकत की थी। इस अवसर पर व्यापारी नेता देवांशु अग्रवाल ने साक्ष्यो के साथ लिखित शिकायत की थी। जिलाधिकारी महोदया ने सरकारी सम्पत्ति पर अवैध कब्जे की इस शिकायत पर कडा रुख अपनाते हुए कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया था।
C- जिलाधिकारी से शिकायत करने से बौखलाए दबंग/व्यापारी नेता को पिता-पुत्र ने घेर कर किया हमला :-

जिलाधिकारी के कडे रुख से जिला पंचायत भी अवैध कब्जे को हटाने के लिए सक्रिय हो गया है। अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलने की संभावना से दबंग बौखला गए।
बीती 25 मई को दोपहर में देवांशु अग्रवाल जब अपने व्यवसाय से सम्बंधित कार्य हेतु देवनगर चौराहे की ओर गए हुए थे। तभी कब्जा करने वाले दबंग रामदास यादव व उनके पुत्र मानवेन्द्र यादव ने गालीगलौज करते हुए अचानक उन पर हमला बोल दिया। राहगीरों के हस्तक्षेप से दबंगजन मारपीट करने में तो सफल नहीं हो सके,परन्तु दबंगों ने धमकी दी कि आइंदा कोई शिकायत की तो गोली मार देंगे।

D- व्यापारी नेता की एक सम्पत्ति पर भी कर रखा है अवैध कब्जा/ न्यायालय ने विचाराधीन है मुकदमा :-

देवांशु ने बताया कि रामदास यादव ने उनकी एक सम्पत्ति पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिस पर उनके द्वारा की गई वर्ष 2017 मे एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसका मु.अ.संख्या 286/ 2017 न्यायालय में विचाराधीन है।
E- दबंगजन भविष्य में रंजिशन घटित कर सकते हैं कोई बडी घटना-

देवांशु अग्रवाल ने बताया कि रामदास यादव आदि दबंग किस्म के लोग हैं, मुकदमे व शिकायत की रंजिश मे भविष्य में उनके साथ कोई बडी घटना को अंजाम दे सकते हैं, अतः रामदास यादव, मानवेंद्र यादव की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और उक्त दोनों पर गुन्डा एक्ट व गैगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *