देहरादून- विद्वान, मृदुभाषी सुविख्यात राजनीतिक समीक्षक, संघ के वरिष्ठ संघ सेवक एवं साहित्यकार स्व डॉ प्रभाकर उनियाल जी के असामयिक निधन पर समूचा उत्तराखंड स्तब्ध है। श्री उनियाल की आत्मिक शांति हेतु स्वर्गपुरी आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे सभी वर्गो के व्यक्तियो ने सहभागिता कर दिव्यात्मा उनियाल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय स्टेट बैंक ,भाजपा समेत अन्य कई संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों ने परिवारजनों समेत श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके हर एक क्षेत्र के संस्मरण सांझा किए।
पूर्व गवर्नर महाराष्ट्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री भगत सिंह कोश्यारी ने डॉक्टर प्रभाकर जी को याद करते हुए कहा कि वह एक आदर्श नागरिक एवं सच्चे स्वयंसेवक थे । वह सच पर अडिग रहने वाले एक आदर्श नागरिक थे, सभी को उनके पदों पर चलना चाहिए ।कार्यक्रम में विधायक कैंट सविता कपूर ,विधायक राजपुर खजान दास, विधायक नई टिहरी किशोर उपाध्याय समेत कई समाज सेवी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी विजय स्नेही द्वारा किया गया।