‘
- सरकार भारती प्रत्येक जिले में 1000 नए सदस्य बनाएगी, प्रदेश में 100000 से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित
- गंगा किनारे के गांवों को ‘गंगा सहकार ग्राम’ के रूप में करेंगे विकास प्रवीण सिंह जादौन
मुरादाबाद । ‘सहकार भारती’ इस समय प्रदेशव्यापी सदस्यता अभियान चला रही है। इसके तहत उत्तर प्रदेश में एक करोड़ सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रत्येक जिले में न्यूनतम 1000 नए सदस्य बनाए जाएंगे। इस तरह 75000 सदस्यों जिलों से और शेष 25000 सदस्य बड़े जनपदों से बनाए जायेंगे। इस तरह सहकर भारती ‘सहकारिता से समृद्धि’ का स्वप्न साकार करने जा रही है। उक्त जानकारी सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने शुक्रवार को मुरादाबाद जनपद में सदस्यता अभियान के शुभारम्भ पर सिविल लाइन स्थित जिला सहकारी बैंक मुरादाबाद में आयोजित पत्रकार-वार्ता में दी। जनपद आगमन पर जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि के संचालक एवम् हिंदू युवा वाहनी के मुरादाबाद मंडल के विभाग प्रभारी डा एन पी सिंह ने अपनी टीम के साथ स्वागत किया।प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह ने कहा कि सहकार भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प’ की सिद्धि के लिए कमर कास ली है। यह सहकारिता के माध्यम से ही संभव है। सहकार भारती इस संकल्प को पूरा करने के लिए विविध मोर्चों पर काम कर रही है। ‘सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ से खुद को जोड़ते हुए सहकार भारती ने व्यापक रणनीति बनाई है। इसी कड़ी में सदस्य्ता अभियान चलाया जा रहा है। डॉ. जादौन ने कहा कि केंद्र में प्रथम सहकारिता मंत्रालय बनने से पैक्स की समस्याओं का निराकरण होगा। केंद्र सरकार ने पैक्स के लिए एक नया मॉडल बनाया है। इससे पैक्स बहुउद्देशीय कार्य कर सकेंगे। इससे सहकारिता के क्षेत्र में पारदर्शिता आएगी और समितियां अपना व्यवसाय भी बेहतर तरीके से कर पाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार भारती प्रत्येक जिले में 1000 नए सदस्य बनाएगी। प्रदेश में 100000 से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बड़े पैमाने में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सहकारिता से जोड़ा जा रहा है। संगठन का मानना है कि गांव का समावेशी विकास केवल सहकारिता से ही संभव है। 15 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
गंगा किनारे के गांवों को गोद लेकर बनाएंगे सहकार ग्राम : प्रदेश महामंत्री डॉ. जादौन ने बताया कि गंगा किनारे बसे 75 गांवों को गोद लिया जाएगा। ऐसे सभी गांवों को ‘गंगा सहकार ग्राम’ बनाने की योजना बन रही है। इस अभियान में ‘नमामि गंगे’ परियोजना का सहयोग लिया जाएगा। ‘गंगा सहकार ग्राम’ का विस्तार उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक होगा। 30 जुलाई तक ‘गंगा सहकार ग्राम’ से संबंधित कमेटी बनाकर उसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में 25 गंगा सहकार ग्राम को विकसित किया जाएगा। मुरादाबाद मंडल के अमरोहा एवम् बिजनौर जिले के दो दो गांव का चयन कर लिया गया है जिले में एक हजार एवं प्रदेश में एक लाख से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
पत्रकार वार्ता में सहकार भारती उत्तर प्रदेश की प्रदेश महिला प्रमुख श्रीमती शारदा सिंह उपभोक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र सिंह सहकार भारती के विभाग के संयोजक अजीत प्रताप सिंह सह संयोजक सुखवीर सिंह जिला सहकारी बैंक के सभापति विजय भान सिंह खादी भारती के अध्यक्ष अनिल कुमार मुरादाबाद के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सहकारी जनों को सहकार भारती की सदस्यता दिलाई