*सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने की मेरठ महानगर की घोषणा
मेरठ। सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर , राष्ट्रीय मंत्री दीपक चौरसिया प्रदेश महामंत्री डा प्रवीण सिंह जादौन ,प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ,महिला प्रमुख शारदा सिंह ने सिविल लाइंस, नगला बट्टू, गोपाल मंदिर के पास स्थित मेरठ में महानगर एवम् जिले के साथ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन के मूल मंत्र को बताया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती व डॉ लक्ष्मणराव इनामदार के चित्रों पर पुष्प अर्पित एवम दीप प्रज्वलित किये गये। सहकार भारती के सहकार गीत को डॉ रविन्द्र द्वारा पढ़ा गया। कार्यक्रम का संचालन विनय चौधरी एवं अंकुर चौधरी द्वारा किया गया।
प्रदेश महिला प्रमुख श्रीमति शारदा सिंह ने बताया कि सहकार भारती मेरा परिवार है तथा नव निर्वाचित महानगर में महिला पदाधिकारियों बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी। सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने बताया कि सहकारी संस्था में सहकारिता का विकास सहकार भारती के माध्यम से हो सकता है। सहकारी समितियों के विकास से जनमानस को लाभ होगा। सहकारी समितियों के नए आदर्श उप नियम से ग्रामीण क्षेत्र में युवा सहकारी समितियों गठित कर सकते हैं राष्ट्रीय मंत्री एवम् प्रदेश प्रभारी दीपक चौरसिया ने बताया कि संगठन की पहचान से व्यक्तित्व की पहचान होती है। हमको अपनी टीम के साथ समन्वय एवम् साथ लेकर कार्य करना होगा सहकारिता क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर ने बताया कि सहकार भारती सबको साथ लेकर चलने वाली संस्था है सहकार भारती के स्लोगन है कि बिना संस्कार नहीं सहकार, बिना सहकार नहीं उद्धार पर प्रकाश डाला।
प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने महानगर पदाधिकारियों की घोषणा की ।प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी अरुण कुमार सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा नवनिर्वाचित सभापतिओ को कुशल कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य वीरेंद्र कुमार पांडेय विपिन भाटी नवनिर्वाचित सभापति, क्रय विक्रय परीक्षितगढ़, अरविंद शर्मा सभापति अगवानपुर, ललित कुमार सभापति महमूदपुर गढ़ी, कर्मवीर गन्ना प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, मुनेंद्र त्यागी जिला उपाध्यक्ष, गौरव सैनी ब्लॉक प्रमुख परीक्षितगढ़ सहकार भारती, श्रीमती सुधा त्यागी महिला प्रमुख, आदि उपस्थित रहे।

