श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट का 74 वां “श्री रामलीला महोत्सव” आयोजन आगामी 16 से 29 अक्टूबर तक-योगेश अग्रवाल, प्रधान

National Uttarakhand

देहरादून- श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट, राजपुर द्वारा राजपुर में 74 वें श्री रामलीला महोत्सव -2023 का आयोजन राजपुर में 16 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान योगेश अग्रवाल ने बताया कि श्री रामलीला महोत्सव -2023 की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। श्री रामलीला महोत्सव, राजपुर हेतु सभी स्थानीय कलाकारों द्वारा संवाद,शेर,चौपाई, रागिनी, गीत और संगीत के साथ रोमांचकारी प्रभाव मंचन से दर्शकों का मनमोहक आयोजन होगा।
ज्ञातव्य है कि विगत 73 वर्षों से राजपुर में संचालित श्री रामलीला महोत्सव के अवलोकनार्थ दूर दूर से दर्शकों की उपस्थिति रहती है। संस्था के संरक्षक विजय जैन तथा जयभगवान साहू ने जानकारी दी कि राजपुर की रामलीला को सभी प्रकार के नशे से दूर पूर्ण मर्यादा के साथ मंचन किया जाता है। कोषाध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल तथा मंत्री अजय गोयल के अनुसार सभी कलाकार स्थानीय है, जिन्हें डायरेक्टर शिवदत्त अग्रवाल तथा चरणसिंह द्वारा कुशल अभिनय के साथ तैयार किया जा रहा है।

प्रधान योगेश अग्रवाल के अनुसार अगले वर्ष श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट,राजपुर द्वारा अगले 75 वे वर्ष में हीरक जयंती समारोह को बड़ी धूमधाम से मनाया जाने का भी निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *