विशम्भर दयाल जाटव, एडवोकेट के पुत्र विश्वदीप राव को बार एसोसिएशन के चुनाव मे मिली बडी सफलता/चुने गए कनिष्ठ सदस्य

National

उरई (जालौन)- राम शरण जाटव प्रदेश अध्यक्ष जाटव समाज बिकास महासभा के मुख्य आतिथ्य में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला बार संघ जालौन के चुनाव में कनिष्ठ सदस्य के पद पर चयनित हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विशम्भर दयाल जाटव एडवोकेट के सुपुत्र विश्वदीप राव का सम्मान करके बधाई दी गयी एवं भविष्य में उत्तरोत्तर प्रगति करने की शुभकामनायें दी गई।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विद्या राम आजाद ने की एवं संचालन डाक्टर अखिलेश प्रशान्त द्वारा किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से राम सनेही ,मनमोहन जाटव, रमेश चन्द्र, भोला नाथ दलित ,जगदेव प्रसाद, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, चन्द्र भान सिंह, माता चरण, राम नाथ जाटव, शारदा प्रसाद एवं राजेश जाटव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *