अंग्रेज़ी सरकार के खिलाफ 1857 तहरीक ऐ रेशमी रूमाल का हैंड क्वार्टर रहे रहमानियॉं मदरसा रुड़की भी हुआ आज़ादी के अमृत महोत्सव का शामिल-
रुड़की (उत्तराखंड)-आज दिनांक 13 अगस्त रुड़की हरिद्वार में देश के प्रधानमंत्री मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी जी के आवाहन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व अल्पसंखयक नेता शादाब शम्स के नेतृत्व में रहमानिया मदरसा के मोहतमिम मौलाना अरशद अहमद क़ासमी दर्जनों मुस्लिम धर्मगुरु व मुस्लिम तलबाओं ने हिस्सा लिया जिसमें भारत माता की जय, मॉं वतन हिन्दोस्तान ज़िन्दाबाद के नारे लगाए गए ।
रुड़की बाज़ार में सैंकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली गई ।इस अवसर पर भाजपा अ मो के जिला अध्यक्ष बहरोज़ आलम, प्रदेश महामंत्री गुलफाम शेख़, व ज़िला पदाधिकारी हाजी मुस्तकीम, शमशाद अली,जमील अहमद , अनजुम गौड, वसीम आदी उपस्थित रहे