देहरादून- समाज में अपार्टमेंटों मे रहने वाले लोगों को अभिजात्य वर्ग में समझा जाता है, परन्तु देहरादून के लाडपुर क्षेत्र मे स्थित “लवाई अपार्टमेंट” की वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष “जी.पी.शर्मा” व जनरल सेकेट्ररी “आर.के.अग्रवाल” पर ब्लैकमेल करने की कोशिश के तहत फ्लैट की बिजली काटे जाने का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है। फ्लैट स्वामी सुरेन्द्र अग्रवाल ने बिजली विभाग के एस.डी.ओ को को इस आशय की लिखित शिकायत की गई ह।
A-21 फरबरी को की गई अभद्रता:- फ्लैट नम्बर 203 के मालिक सुरेन्द्र अग्रवाल ने शिकायत मे बताया गया कि 21 फरबरी 2022 को फोन करके उन्हें लवाई अपार्टमेंट में बुलाया गया।
मुख्य गेट के पास एक खुले स्थान पर जी.पी.शर्मा, आर.के.अग्रवाल व कुछ अन्य लोग बैठे हुए थे। इन सभी ने मुझसे तकरीबन एक लाख रुपया देने को कहा।
जब इन सभी लोगों से इस मोटी धनराशि की वैधता पर सुरेन्द्र अग्रवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि वह जो भी धनराशि चाहते हैं, उसे लिखित रुप मे उपलब्ध कराएं। आपके पत्र का विधिक रूप से परीक्षण करके समुचित कदम उठाया जाएगा। यह जवाब सुनते ही उपरोक्त लोगों ने आपा खो दिया और उस खुले स्थान पर अभद्रता कर अपमानित किया गया।
B- ब्लैकमेल करने की की गई कोशिश :- जी.पी.शर्मा, आर.के अग्रवाल व अन्य जब विधिक रुप से धनराशि की देयता साबित नहीं कर सके तो उक्त लोग सीधे सीधे ब्लैकमेल करने पर उतर आए और इन लोगों ने धमकाया कि एक लाख रुपया तत्काल न दिया तो फ्लैट नम्बर 203 की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी जाएगी। उक्त लोगों ने इसके बाद फ्लैट नम्बर 203 की बिजली आपूर्ति बन्द कर दी।
C- बिजली हिसाब मे नहीं है कोई बकाया– लवाई अपार्टमेंट में बिजली की जो व्यवस्था है, उसके अनुसार सभी फ्लैटों के प्रिपेड सबमीटर लगाए गए हैं। बिजली हिसाब मे एक भी रुपया माइनस मे जाने पर सम्बंधित फ्लैट की आपूर्ति तत्काल बन्द कर दी जाती है।
D- बिजली के रिचार्ज मे भी हो रहा है शोषण– फ्लैट स्वामी ने बताया कि उनका फ्लैट खरीदे जाने के बाद से अभी तक बन्द पडा है,उसमें एक भी दिन कोई नहीं रहा है।
बिजली रिचार्ज के कार्य पर जिन लोगों ने अपना कब्जा जमा रखा है, वह लोग रिचार्ज मे भी उनका शोषण कर रहे हैं। दो हजार का रिचार्ज कराने पर बमुश्किल सात सौ रुपये की बिजली ही फ्लैट में जला पाते हैं। फ्लैट स्वामी के अनुसार बिजली रिचार्ज मे तीन वर्षों में तकरीबन पच्चीस हजार रुपयों की गडबडी उनके साथ की जा चुकी है।
बन्द नहीं कर सकते हैं फ्लैट की बिजली– एस.डी.ओ बी.एस.पवार ने बताया कि अपार्टमेंट मे सिंगल प्वाइंट कनैक्शन दिए जाने का यह अर्थ नहीं है कि किसी फ्लैट की बिजली बन्द कर दी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कुछ लोग मैन्टीनेन्स के नाम पर कुछ धनराशि लेना चाहते हैं तो यह मैटर अलग है। बिजली तभी बन्द की जा सकती है, जब बिजली हिसाब मे धनराशि बकाया हो। श्री पंवार ने स्पष्ट किया कि यदि फ्लैट के बिजली रिचार्ज की समस्या दूर नहीं की गई तो जी.पी.शर्मा ,आर.के.अग्रवाल व अन्य के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।