देहरादून -सूचना विभाग के महानिदेशक वंशीधर तिवारी जी सिलक्यारा टनल संकट के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के भरोसे पर सौ फीसदी खरे उतरे हैं। हमारे डीजी सूचना वंशीधर तिवारी के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण इसी बात से समझा जा सकता है कि फिसलने से हाथ मे चोट लगने के बावजूद वह निरन्तर अग्रिम मोर्चे पर मुस्तैदी पर डटे रहे।
सिलक्यारा टनल संकट के 16 दिन उतराखन्ड ही नहीं वरन सारे देश पर बेहद भारी रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां स्टेट्समैन की भूमिका का निर्बहन किया तो वहीं महानिदेशक सूचना वंशीधर तिवारी ने अपने मुख्यमंत्री का हर कदम पर मुस्तैदी से साथ निभाया।
A-फिसलकर गिरने से हाथ मे चोट लग जाने के बावजूद तिवारी जी ने सिलक्यारा मे कुशलता से संभाला मोर्चा:-
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार सिलक्यारा मे फिसल जाने की वजह से महानिदेशक वंशीधर तिवारी जी को हाथ मे चोट आ गई थी। उनका मोबाइल फोन भी टूट गया। लेकिन वंशीधर तिवारी जी ने निरन्तर अग्रिम मोर्चा संभाले रखा।
B-सूचना विभाग की पूरी टीम ने बेहतर समन्वय कर मीडिया को निरन्तर उपलब्ध कराई सही सटीक जानकारी:
-सूचना विभाग के अधिकारियों व कार्मिको की पूरी टीम ने महानिदेशक वंशीधर तिवारी जी एवं अपर निदेशक आशीष त्रिपाठी जी के नेतृत्व मे मीडिया से बेहतर समन्वय बनाए रखा। मीडिया को सही सटीक जानकारी निरंतर उपलब्ध कराई गई, जिससे भ्रामक खबरें प्रसारित नहीं होने से रेस्क्यु टीम का मनोबल बना रहा। इस हेतु समूची टीम सूचना अभिनन्दनीय है।
C-लघु समाचारपत्र एसोसिएशन ने महानिदेशक सूचना वंशीधर तिवारी की कुशलता की कामना/जताया उन पर गर्व :-
लघु समाचारपत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल ने महानिदेशक सूचना वंशीधर तिवारी जी की कुशलता की कामना की और ऐसे कर्मठ, जुझारू अपने महानिदेशक पर गर्व जताया है।