उरई (जालौन)- बुन्देलखण्ड ही नहीं वरन समूचा उत्तर भारत जिन पत्रकार पुरोधा के.पी.सिंह की विद्वता का कायल रहा है,उन के. पी.सिंह के पत्रकारिता क्षेत्र मे 45 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी छह अगस्त रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा द्वारा प्रदत्त जानकारी मे बताया गया है कि छह अगस्त रविवार को उरई के जेल रोड पर स्थित “अमन रायल ” मे आयोजित भव्य समारोह मे वरिष्ठतम श्री के पी सिंह के पत्रकारिता क्षेत्र मे 45 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मानित किया जा रहा है।
श्री शर्मा ने बताया कि पूर्व पुलिस महानिदेशक होमगार्ड श्री एस एन चक सहित आधा दर्जन से अधिक गणमान्य मुख्य अतिथि के रूप मे समारोह को गरिमा प्रदान करेंगे।
श्री शर्मा ने सभी पत्रकार साथियों, शुभचिंतकों सै रविवार को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होने वाले समारोह मे अधिक से अधिक मे सहभागिता करने का निवेदन किया है।