पूर्वा सांस्कृतिक मंच ने छठ पूजा के आयोजन की तैयारियों को दिया अंतिम रूप/ प्रमुख पदाधिकारियों के मध्य जिम्मेदारियों का हुआ वितरण

National Uttarakhand

देहरादून- छठ पूजा के आयोजन के सफल संचालन के लिए पूर्वा सांस्कृतिक मंच के पदाधिकारीयों ने एच एस राव की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक की! जो लगभग दो घंटे चला!
मंच के इस बैठक में मंच के सभी टीमों एवं छठ घाटों के प्रभारी तथा पदाधिकारीगण उपस्थित रहे! इस बैठक में मंच के देहरादून व आसपास के ग्यारह जगहों के 18 घाटों की व्यवस्था को लेकर मंथन हुआ!

उक्त जानकारी देते हुए मंच के संस्थापक महासचिव सुभाष झा ने सूर्यजागरण को बताया कि इस बैठक में मंच के पदाधिकारीयों व प्रभारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौपी गई!

घाटों की साफ सफाई व देखरेख का जिम्मा इंदल यादव एवं अखिलेश यादव दिया गया! जबकि घाटों की इलेक्ट्रिक व्यवस्था का प्रभारी राम विलास को, तैयारी से संबंधित सूचनाओं का समन्वय अजित कुमार झा को तथा घाटों गाड़ीयों पार्किंग की तैयारी का प्रभार जगदानंद झा एवं शारदा प्रसाद को तथा घाटों पर छठ व्रतियों को सहयोग व समन्वय के लिए मंच की सचिव डा नूतन स्मृति को जिम्मेदारी दी गई! वहीं घाटों पर आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा के लिए मे मंच के कोषाध्यक्ष डा ए. एन. पाण्डेय की जिम्मेदारी सौंपी गई! तथा सभी घाटों पर एक साथ आरती और अर्घ्य के संपादन हेतु मंच के सचिव डा अनंतमणि त्रिवेदी एवं डा नूतन स्मृति को जिम्मा दिया गया!

जबकि मंच के उपाध्यक्ष डा जे पी यादव व डा ए क्यू अंसारी को कंट्रोल रूम संभालने को कहा गया! अतिथियों का आमंत्रण और स्वागत का जिम्मा कार्यकारी अध्यक्ष डा लालिमा बर्मा मंच के संरक्षक डा बुद्धि मिश्र, उप कोषाध्यक्ष डा ज्योत्सना झा, अजय लाल एवं हरिश्चंद्र झा व उपाध्य संजय सिंह थमाया गया!

इसके साथ ही नवलेश कुमार साधु, नंदकिशोर प्रजापति, अवधेश पंडित, योगेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, शंभू प्रसाद, भगत जी, के के सिंह सहित 12 सदस्यीय टीम को किसी भी आपातकालीन सेवा के गाड़ी के साथ तैयार रहने को कहा गया!

बिहार, झारखंड व पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के इस मंच के सभी कार्यकर्ताओं को संध्या एवं प्रातः के अर्घ्य के समय अपने अपने मोबाइल और वाटशाप पर मंच की सूचनाओं, निर्देश के सक्रिय रहने को कहा गया!

सभी टीमों के प्रभारियों व पूरे आयोजन का संयोजन की जिम्मेदारी मंच के संस्थापक-महासचिव सुभाष झा ने अपने जिम्मे लिया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *