*देहरादून के राजपुर रोड स्थित भारत फर्नीचर पर सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होगा आयोजित
*सामान्य फिजीशियन, अस्थि रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ,बाल रोग विशेषज्ञ एवं फिजियोथेरेपी के चिकित्सक रहेंगे उपलब्ध
*शुगर,बीपी की निःशुल्क जांच, निशुल्क रजिस्ट्रेशन, निशुल्क परामर्श से लेकर दवा तक होगी निशुल्क उपलब्ध
*असुविधा से बचने के लिए 24 सितम्बर से फोन पर करा लें रजिस्ट्रेशन की सुविधा -डा सतीश अग्रवाल, मुख्य वार्डन।
(सुरेन्द्र अग्रवाल द्वारा)
देहरादून- नागरिक सुरक्षा संगठन के देहरादून महानगर के मुख्य वार्डन व प्रमुख समाजसेवी डा सतीश अग्रवाल ने सूर्यजागरण को बताया कि चिकित्सा क्षेत्र का बहुप्रतिष्ठित “मैक्स हास्पिटल” के सहयोग से यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक भारत फर्नीचर, राजपुर रोड पर आयोजित किया जाएगा।
डा सतीश अग्रवाल जी ने बताया कि उक्त शिविर मे पंजीकरण से लेकर चिकित्सकीय परामर्श से लेकर दवा तक निशुल्क उपलब्ध होंगी। जनरल फिजीशियन, अस्थि रोग विशेषज्ञ,बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ व फिजियोथेरेपी के चिकित्सको का परामर्श शिविर म प्राप्त होगा। शिविर मे बीपी व शुगर की जांच भी निशुल्क की जाएगी।
शिविर के संयोजक डा विश्व रमन ने दूनवासियों से अपील की कि असुविधा से बचने के लिए 24 सितम्बर को सुबह 10 से सांय 6 बजे तक डा सूर्यप्रकाश भट्ट (मो 9412171795) , महेश गुप्ता (मो 9634868122), उत्तम अधिकारी (मो 8266077727) पर अग्रिम पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा शिविर स्थल पर सुबह 9 बजे से पंजीकरण प्रारंभ कर दिया जाएगा।
उप मुख्य वार्डन उमेश्वर सिंह रावत ने दूनवासियों से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर शिविर का लाभ उठांए।

- शिविर हेतु समस्त दवांओ को होप के सीनियर सदस्य श्री सुशील बत्रा जी के प्रायोजित की गई। डा सतीश अग्रवाल ने इस हेतु सुशील बत्रा जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।