देहरादून- हरिद्वार के बहादराबाद से प्रकाशित हिन्दी व अंग्रेजी में प्रकाशित दैनिक हॉक के संपादक व विज्ञापन संबद्धता समिति, उत्तराखंड सरकार के सदस्य पुष्कतराज कपूर के असामयिक निधन पर देवभूमि पत्रकार यूनियन, (पंजीकृत) उत्तराखंड ने शोक जताते हुए इसे पत्रकारिता जगत की एक अपूरणीय क्षति बताया।

यूनियन के प्रदेश महासचिव डा. वी डी शर्मा ने कहा कि कपूर साहब एक शांत स्वभाव वाले वरिष्ठ पत्रकार थे । सबसे आत्मीयता से मिलना उनकी खूबी थी । सच में वे बहुत याद आएंगे । उनकी कमी सदैव खलेगी । देवभूमि पत्रकार यूनियन उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट करती है ।