देहरादून- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान “औक्सफोर्ड स्कूल आफ एक्सीलेंस” मे 12 th के आउटगोइंग बैच को विदाई दी गई। “गुलाब थीम” के साथ दी गई फेयरवेल पार्टी प्रिसिंपल श्रीमती रचना श्रीवास्तव एवं वित्त प्रबंधक बी.के.थपलियाल द्वारा विशेष रुचि लिए जाने की वजह बेहद व्यवस्थित व भव्य रही।
2021-22 के 12 th के आउटगोइंग बैच के लिए 11th के स्टूडेंट्स द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी का शुभारंभ प्रिंसिपल श्रीमती रचना श्रीवास्तव व वित्त प्रबंधक बी.के.थपलियाल ने दीप प्रज्वलन कर किया गया। पार्टी के आयोजन मे स्कूल के सीनियर व जूनियर सैक्शन के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना सक्रिय योगदान दिया।

A- Miss ISC का खिताब “आस्था अग्रवाल” को एवं Mr ISC का खिताब रहा “आयुष पाल” के नाम- आउटगोइंग स्टूडेंट्स के लिए सर्वाधिक प्रिस्टीजियस माने जाने वाले खिताब “आस्था अग्रवाल” एवं आयुष पाल” के नाम रहे। आस्था को Miss ISC एवं आयुष को Mr ISC का खिताब दिया गया। Miss Popular का “विधि कुमारी को,Mr Popular का “शार्दूल रावत”को, Spark of the eve का “नौसीन खान” को एवं Handsome hunk का “उदेश” को प्राप्त हुआ।

B- फेयरवेल पार्टी के दौरान आयोजित की गई म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता की विजेता रही “अनामिका पाल” एवं पासिंग द पार्सल के संयुक्त विजेता कशिश व शाहिद रहे।फेयरवेल पार्टी के दौरान 11 th क्लास के स्टूडेंट्स द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की।
