देहरादून- “हैल्पिंग हैन्ड्स” उत्तराखंड वासियों के लिए नई आशाओं को जन्म देने वाला ऐसा नाम है जिसके ,”निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी” के शिविर का इन्तजार सभी जरुरतमंदों को रहता है। यह शिविर आगामी 29 नवम्बर दिन मंगलवार को देहरादून में आयोजित होने जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए ख्याति प्राप्त वरिष्ठ सर्जन “डा कुश ऐरोन” ने बताया कि दुर्भाग्यवश किसी भी व्यक्ति के शरीर का कोई हिस्सा जलने से विकृत हो जाता है तो ऐसे हिस्से को प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से काफी हद तक ठीक किया जा सकता है।

A-पदमश्री डा योगी ऐरोन द्वारा स्थापित “हैल्पिंग हैन्ड्स अस्पताल”कई बार कर चुका है निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी के शिविर का सफल आयोजन :-
निजी अस्पतालों मे प्लास्टिक सर्जरी कराना बेहद मंहगा होता है। आम नागरिकों को राहत देने के लिए “पदमश्री डा योगी ऐरोन” की पहल से “हैल्पिंग हैन्ड्स अस्पताल” द्वारा “निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी” के शिविर का कई बार सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका। इसी कडी में आगामी 29 नवम्बर दिन मंगलवार को “प्लास्टिक सर्जरी” के निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

B- आप्रेशन से लेकर दवा तक मिलेगी निशुल्क ‘-
देहरादून के आईटी पार्क चौराहे के निकट स्थित “हैल्पिंग हैन्डसअस्पताल’ की प्रबंध निदेशक श्रीमती शिखा ऐरोन ने बताया कि इस शिविर में आप्रेशन से लेकर दवाओ तक की सभी व्यवस्थाएं पूर्णतया निशुल्क उपलब्ध होंगी।

C- 28 नवम्बर से आप्रेशन हेतु पंजीकरण प्रारंभ हो जाएगा। पंजीकरण अस्पताल जाकर अधवा मोबाइल नंबर 94129 87811 या 9690000011 पर कराया जा सकता है। मंगलवार 29 नवम्बर को सुबह नौ बजे से पूर्व अस्पताल पहुंच कर रिपोर्ट करना होगा।