देहरादून- पिरामिड ऊर्जा,वास्तु, ध्यान के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने में पिछले 22 वर्षों से जुटे “पिरामिड होम डिवाइन,सैलाकुई” के संस्थापक डा सतीश अग्रवाल जी की बेमिसाल मानव सेवा का कायल समूचा उत्तराखंड है। इसी श्रृंखला में आज देहरादून के शंहशाही आश्रम इन्टर कॉलेज पिरामिड ऊर्जा का एक शिविर आयोजित किया गया।

डा सतीश अग्रवाल जी के द्वारा आज देहरादून के शंहशाही आश्रम इन्टर में आयोजित एक शिविर में बच्चों को पिरामिड ऊर्जा एवं आनापाना सती ध्यान के माध्यम से स्वयं को स्वस्थ, नकारात्मक ऊर्जा से बचाव एवं मस्तिष्क के प्रभावशाली विकास के साथ पढ़ाई में अति उन्नत स्थिति को प्राप्त करने की विधि बताई गई एव कारवायी भी गई। शिविर में बच्चों ने अपने अनुभवो को भी साझा किया।
ज्ञातव्य है कि डा सतीश अग्रवाल जी नागरिक सुरक्षा संगठन में मुख्य वार्डन जैसे गरिमामय पद को भी सुशोभित कर रहे हैं।


