देहरादून। भीमराव अंबेडकर संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के प्रदेश संगठन प्रभारी गीताराम जायसवाल ने घंटाघर के पास स्थित अंबेडकर पार्क के चारों ओर किए जा रहे अतिक्रमण पर रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यदि एक हफ्ते के अन्दर पार्क के पास अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है तो संगठन के लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
श्री जायसवाल ने कहा कि देहरादून में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जो प्रतिमा घण्टाघर के पास स्थापित है उसके चारों ओर चाहरदिवारी का निर्माण कर एक सौन्दर्यपूर्ण पार्क का निर्माण किया गया था, लेकिन आज जब पूजा अर्चना करने के लिए जाते हैं तो वहां किसी को पूजा अर्चना करने की भी जगह नहीं मिल पाती है। उन्होंने देहरादून जिला प्रशासन से मांग की कि यदि कोई भी व्यक्ति बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क की दीवार पर कोई भी अतिक्रमण करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। ’भीमराव अंबेडकर संगठन उत्तराखंड’ के प्रदेश अध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने कहा कि अगर एक हफ्ते के अन्दर उन लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो संगठन के लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। पार्क के चारांे और गंदगी नहीं फैलने दी जाएगी। इस मौके पर उन्होंने संजय कुमार गौतम कार्यकारी अध्यक्ष, सितेंद्र कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष, नेम चंद, उपाध्यक्ष संगीता सैनी, प्रदेश सचिव डॉ अरविंद कुमार चौधरी, अशोक कुमार प्रदेश महासचिव, हेमराज सचिव, निम्मी सिंह प्रदेश महासचिव आदि से इस संबंध में संपर्क किया।
