देहरादून – हर भारतवासी के मन में यह भाव जगाना है कि अब भारत सारी दुनिया का नेतृत्व करेगा।
उक्त उदगार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय बजट के संदर्भ मे पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया का नेतृत्व किस प्रकार करेगा,इसकी छाप इस बजट में मिलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब दुनिया के बड़े बड़े देशों की अर्थव्यवस्था लडखडा रही है, ऐसे दौर में भारत की अर्थव्यवस्था शानदार विकास दर से बढ रही है। उन्होंने कहा कि भारत ग्लोबल लीडर बन कर उभरा है।
**उत्तराखंड के चीन सीमा पर स्थित माणा सहित सीमावर्ती गांवों को बनाया जाएगा नये पयर्टन केन्द्र :-
केन्द्रीय बजट में देश में 50 नए पयर्टन केन्द्र बनाने की योजना को उत्तराखंड के लिए बेहद लाभकारी बताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस योजना के तहत बद्रीनाथ के निकट चीन सीमा का प्रथम गांव “माणा” सहित सभी सीमावर्ती गांवों को नए पयर्टन केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। जिससे जहां प्रदेश मे पयर्टन बढेगा,वहीं रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
प्रैस वार्ता मे मुख्यमंत्री के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट,अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्धन, महानिदेशक सूचना वंशीधर तिवारी, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान भी उपस्थित रहे। इस दौरान अपर निदेशक आशीष त्रिपाठी, उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव, उपनिदेशक रवि विजानिया सहित सूचना विभाग के सहयोगीगण भी मौजूद रहे।