कुं सुदर्शन सिंह जादौन की पंचम पुण्यतिथि पर ग्राम टिमरो मे तीन व चार जनवरी को होगे विविध आयोजन

National

उरई। बुंदेलखंड महापरिषद के संस्थापक कुंवर सुदर्शन सिंह जादौन की पंचम पुण्यतिथि पर उनके जन्म स्थान टिमरो में स्थापित सुदर्शन पुस्तकालय एवं वाचनालय परिसर में दिनांक ३ जनवरी को  स्वास्थ्य मेला एवम् नशा उन्मूलन कार्यक्रम तथा ४ जनवरी २३ को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम एवम् ग्राम विकास मेला कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

उपरोक्त जानकारी देते हुए बुंदेलखंड महापरिषद के अध्यक्ष शिरोमणि सिंह कुशवाहा  ने बताया कि दिनांक ३ जनवरी को स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य परीक्षण एवम् निशुल्क दवा वितरण किया जाएगा एवम् १०० युवाओं को जीवन में नशा ना करने की शपथ दिलाकर उनको प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

नशा उन्मूलन हेतु डकोर ब्लॉक के प्रबंधक चंदन श्रीवास एवम् अनुरागिनी संस्था के श्याम करण प्रजापति राहुल समाधियां रविंद्र परमार लक्ष्मी प्रसाद राजपूत जनपद के डकोर विकास खंड के ग्राम टिमरो के समीपवर्ती गांव बरसार गोरन चिल्ली कहटा कमठा जैसारी कलां विरगुवा फूलपुरा में
गांव गांव जाकर युवाओं को समझाकर शपथ पत्र भरवा रहे है

दिनाक ४ तारीख को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम एरिया लेवल फेडरेशन कार्यालय का उद्घाटन एवम् ग्राम विकास मेला का आयोजन कर किसानों और श्रमिक को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *