उत्‍तराखंड के लोगों की यूक्रेन से वापसी के लिए सीएम धामी ने पीएमओ से की बात

Uttarakhand

देहरादून। यूक्रेन से उत्‍तराखंड के लोगों की वापसी के लिए मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने पीएमओ से संपर्क साधा। सीएम धामी ने कहा कि यूक्रेन से उत्‍तराखंड के एक एक नागरिक को सकुशल वापस लाया जाएगा। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की आशंका बनी हुई है। उन्‍होंने बताया कि केंद्र सरकार ने भारतीय लोगों को यूक्रेन से वापस लाने का अभियान शुरू कर दिया है। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि यूक्रेन में फंसे हर एक उत्तराखंडी को सही सलामत वापस लाने को लेकर हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इस संबंध में हम विदेश मंत्रालय से निरंतर संपर्क में हैं।

यूक्रेन में युद्ध की घोषणा के बाद अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है। अभिभावकों ने यूक्रेन में पढ़ रहे विद्यार्थियों को जल्द ही स्वदेश लाने की अपील की है। उनका कहना है कि यूक्रेन व रूस के बीच बढ़े तनाव के बीच उन्हें बच्चों को लेकर भय सता रहा है।

यूक्रेन पर रुस के हमले के बाद ट्रेन व हवाई सेवा ठप कर दी गई हैं। इससे यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए ऊधम नगर जिले के सात छात्रों के फंसे होने से यहां स्वजन काफी परेशान हैं। बच्चों को सुरक्षित भारत लाने के लिए स्वजनों ने राज्य व केंद्र सरकार से गुजारिश की है। वहां छात्र भी समझ नहीं पा रहे हैं कि उनकी घर वापसी कैसे होगी।

रुड़की के न्यू भारत कालोनी ढंडेरा में सूबेदार भजन सिंह का परिवार रहता है। सूबेदार भजन सिंह की पोस्टिंग इस समय बिकानेर में हैं। भजन सिंह की पत्नी मिथलेश राठौर, उनकी दो बेठियां रुड़की में ही रहती है। उनका बेटा विवेक राठौर यूक्रेन की दिनिप्रो मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। 9 माह पहले ही वह रुड़की से यूक्रेन गया था।

वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सेनि. कर्नल अजय कोठियाल ने केंद्र सरकार से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने का आग्रह किया है। कर्नल कोठियाल ने ट्वीट कर कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष चल रहा है। उत्तराखंड समेत पूरे भारत के छात्र व व्यवसायी यूक्रेन में फंसे हैं। ऐसे में उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि बातचीत कर हर भारतवासी को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए। कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं, बल्कि एकजुट होने का समय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *