देहरादून- कलम का दायित्व (हिन्दी दैनिक) के स्वामी/सम्पादक एवं वरिष्ठ पत्रकार राज कमल गोयल ने बताया कि दिनांक 17 जनवरी (मंगलवार) को दोपहर 12:00 बजे उत्तरांचल प्रेस क्लब , देहरादून के सभागार में ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उत्तराखण्ड का प्रदेश कार्यकारिणी शपथ ग्रहण एवं पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।
समारोह में उत्तराखण्ड प्रदेश के माननीय कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी जी एवं माननीय विधायक धर्मपुर , देहरादून श्री विनोद चमोली जी मुख्य अतिथि होंगे ।
इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि श्री बंशीधर तिवारी, महानिदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखण्ड, श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष, देहरादून, श्री अजय राणा, अध्यक्ष उत्तरांचल प्रेस क्लब, देहरादून व मुख्य वक्ता श्री अशोक मालिक , राष्ट्रीय अध्यक्ष , एन.यू.जे. (आई) उपस्थित रहेंगे।
*वरिष्ठ पत्रकार राज कमल गोयल ने सभी से अनुरोध किया है कि समारोह के उपरांत सहभोज है जिस में सादर आमंत्रित है।