देहरादून -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य मे युवाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं पलायन पर प्रभावी नियंत्रण के संदर्भ मे संचालित सशक्त बहना योजना व अन्य योजनाओं से सम्बंधित जानकारी पांच जनवरी तक शासन को उपलब्ध कराने का शासनादेश अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा जारी किया गया।
मीडिया को उक्त जानकारी देते हुए महानिदेशक सूचना वंशीधर तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारियों से कहा गया है कि सशक्त बहना योजना के अन्तर्गत संचालित योजनाओं का विवरण व लाभान्वित होने वालो के विवरण की जानकारी उपलब्ध कराएं।
युवाओं का पलायन रोकने एवं योजनाओं से युवाओं को जोड़ने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी भी मांगी गई है।
