“छवि को धूमिल करने की साजिश के विरुद्ध उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा सख्त, पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन
देहरादून – उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के देहरादून महानगर अध्यक्ष रामकुमार शंखधर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक रेणु लुहानी से भेंट की एवं “वसूली गैंग मोर्चा” प्रकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा।
श्री शंखधर ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि बीते कुछ दिनों से “वसूली गैंग मोर्चा” नामक फेसबुक पेज द्वारा लगातार उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ शरारती व्यक्तियों द्वारा इस पेज का संचालन किया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर झूठे और भ्रामक प्रचार को बढ़ावा देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया कि इस संदिग्ध पेज पर मोर्चा के पदाधिकारियों की तस्वीरें बिना अनुमति के साझा की गईं हैं, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा और व्यक्तिगत सम्मान को ठेस पहुंची है।
उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने इस संदर्भ में आईटी अधिनियम 2000 और भारतीय दंड संहिता की धारा 499, 500, 505 तथा 66A के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा के सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कर्नल कैलाश देवरानी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र भट्ट, चित्रपाल सजवाण, रायपुर इकाई प्रभारी अनिल डोभाल, पूरण सिंह रावत, हरदेव पंवार सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने स्पष्ट किया कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर यदि कोई संगठन या व्यक्ति जनता को भ्रमित करने का कुत्सित प्रयास करेगा, तो उसके विरुद्ध लोकतांत्रिक और कानूनी तरीकों से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।