देहरादून -आज उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रामकुमार शंखधर के नेतृत्व मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने दीन दयाल पार्क पहुंचकर एलयूसीसी के शिकार माताओं एवं बहनों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। ज्ञातव्य है कि करोडों रूपए के एलयूयूसी घोटाले की उत्तराखंड सरकार द्वारा सीबीआई जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। घोटाले की शिकार महिलाओं द्वारा कई दिनों से धरने पर बैठीं हुईं हैं।
उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के पदाधिकारी चित्रपाल साजवान ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गूंगी एवं बहरी न बने इन पीड़ितों की पीड़ा को समझे और उनकी जायज मांगे पर विचार कर उचित कार्यवाही करें। मोर्चा से पूर्ण सिंह रावत ने नेतृत्व कर रही पीड़ित दीप पंवार एवं अन्य बहनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल सरकार से इस संबंध में मुलाकात के जाएगा।इस अवसर पर दीपा पंवार उमेश नेगी अरशद अंसारी आदि मौजूद रहे।