उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा की बैठक महानगर अध्यक्ष रामकुमार शंखधर की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न/तीन प्रस्ताव सम्मति से हुए पारित

National Uttarakhand

देहरादून -उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा कि बैठक में महानगर देहरादून की कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में तीन प्रस्ताव सहमति से पारित हुए जिसमें पहला महानगर देहरादून का जनपद स्तर पर कार्यालय जल्द ही जगह चिन्हित कर खोलने पर विचार कर सहमति बनी। ज्ञातव्य है राज्य में मोर्चे की बढ़ती लोकप्रियता ओर आम जनता का रुझान बढ़ रहा है।

दूसरा प्रस्ताव पूर्ण सिंह रावत ने सदस्यता अभियान प्रस्ताव को रखा और इसे आगामी 1 अगस्त से प्रारंभ किया जाएगा रावत ने कहा मोर्चा हर वर्ग समुदाय और जनजन की भागीदारी के लिए एक मजबूत क्षेत्रीय विकल्प के रूप में उभरे ऐसा राज्य के निवासियों की भावनाएं भी स्पष्ट दिखने लगी है।

तीसरा और अंतिम प्रस्ताव मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद काला ने रखा जिसमें शीर्ष नेतृत्व की बात को दोहराते हुए काला ने कहा कि संगठन विस्तार के लिए धरातल पर जाकर कार्य किए जाने की आवश्यकता है इसकी रणनीति बनाई जाए ताकि मोर्चा की प्रत्येक पंक्ति से हर वर्ग और समाज को बिना भेदभाव जोड़ा जाए और उनके हक की लड़ाई लड़ी जाए मोर्चे से जुड़ने वालो की समस्त जानकारी पहले लेनी जरूरी होनी चाहिएं ताकि मोर्चा में सुसज्जित और सज्जन लोग ही इसकी पहचान बने ताकि बेहतर और बेहतरीन उत्तराखंड का जो सपना है उसे साकार किया जा सके।

बैठक के अंत में रायपुर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रहे अनिल डोभाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अब जनता समझ चुकी है भाजपा वोट देने बालों के लिए नहीं बल्कि नोट देने बालों के लिए काम करती है जिस प्रकार से रायपुर विधानसभा का जनमानस पिछले अनेक वर्षों से परेशानियां झेल रहा है इसे जनता भूलेगी नहीं आगामी चुनावों में सबक सिखाने के लिए तैयार है। इस अवसर पर हरदेव पंवार, विपिन नेगी, संजीव शर्मा नरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *