उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रामकुमार शंखधर ने आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन से भेंटकर सौंपा मांगपत्र

National Uttarakhand

देहरादून -आज उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रामकुमार शंखधर ने प्रदेश के आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन से सचिवालय में जाकर मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा।

उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा महानगर देहरादून से आज एक प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड सचिवालय पहुंचा गेट पास के तहत नियम कानून के कारण उन्हें गेट पर ही रोक लिया, किन्तु महानगर अध्यक्ष रामकुमार शंखधर ने प्रदेश के आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन से सचिवालय में जाकर मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान रामकुमार शंखधर ने प्रदेश के अन्य जनपदों सहित राजधानी देहरादून में आपदा से हुए नुकसान एवं अनेक परिवारों को हुई आर्थिक क्षति पूर्ति के लिए चला जा रहे अभियान के सम्बन्ध में चर्चा की। उन्होंने वर्तमान में चल रहे त्योहारी सीजन में लोगों को पड़ रही दोहरी मार के मद्देनजर सरकार से समुचित और उचित ज्यादा से ज्यादा आर्थिक लाभ देने की बात भी कही।

रामकुमार शंखधर ने राजधानी देहरादून में अभी भी अनेकों परिवार सरकार की ओर आर्थिक सहयोग हेतु देख रहे हैं। प्रतिनिधि मंडल में सूरज मेहरोत्रा, प्रीतम प्यारे ,गौरव रावत और विशाल सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *