नई दिल्ली/देहरादून-
सामाजिक संस्था “संगमन” द्वारा देवभूमि को उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा मे सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम मे संगमन के संयोजक सुरेन्द्र अग्रवाल एवं अमर भारती समाचारपत्र की उत्तराखंड ब्यूरो प्रमुख रचना अग्रवाल ने आज नई दिल्ली मे अमर भारती समाचारपत्र के समूह सम्पादक शैलेन्द्र जैन से मुलाकात कर “संगमन” का प्रतीक चिन्ह भेंट किया और “संगमन” की मुहिम के संदर्भ मे विस्तार से जानकारी दी।
समूह सम्पादक श्री जैन ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। यदि समाज के सभी वर्ग समन्वय बनाकर सार्थक प्रयास करें तो इस लक्ष्य को शीघ्र ही हासिल किया जा सकता है।
श्री जैन ने “संगमन” के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि अमर भारती समाचारपत्र समूह उतराखन्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। इस अवसर पर अमर भारती पत्र समूह की वरिष्ठ अधिकारी निधि मलिक जी की विशिष्ट उपस्थिति भी रही।
ज्ञातव्य है कि अमर भारती समाचारपत्र समूह द्वारा उतराखन्ड की खबरों को निरन्तर प्रथम पृष्ठ पर प्रमुखता से प्रकाशित कर रचनात्मक योगदान दिया जा रहा है।