उत्तराखंड के वरिष्ठ समाजसेवी डा सतीश अग्रवाल द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन समारोह/ आत्मीय स्वागत से अभिभूत नजर आए सभी अतिथि

National Uttarakhand

देहरादून :- उतराखन्ड के आमजन के हितार्थ सदैव समर्पित रहने वाले डा सतीश अग्रवाल के आवास पर होप सामाजिक संस्था द्वारा भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा , देहरादून तथा उत्तरांचल अपराध निरोधक समिति के साथ संयुक्त रुप से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मे डा सतीश अग्रवाल द्वारा आत्मीय स्वागत से सभी अतिथि बेहद अभिभूत नजर आए।

समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस शिकायत प्राधिकरण के सदस्य पुष्पक ज्योति,IPS पूर्व पुलिस महानिरीक्षक, उत्तराखंड ने पधारकर रंगों के पर्व होली की मंगलकामनाएं देते हुए पुलिस शिकायत प्राधिकरण की कार्य प्रणाली तथा जनता की उपयोगिता से अवगत करवाया। 
                                          वहीं अन्य अतिथियों में चंद्रगुप्त विक्रम, श्याम सुंदर गोयल -संरक्षक,होप भारत विकास परिषद, उत्तराखंड की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती निशा अग्रवाल तथा प्रांतीय महासचिव  रोहित कोचग्वें द्वारा आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों का उत्साह वर्धन किया।                                    होली मिलन समारोह के प्रारम्भ में दो छोटी बालिकाओं में आराध्या तथा हर्षिता ने श्री गणेश वंदना एवं श्री राम भजन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। 
        होली मिलन समारोह के रोचक दौर में हास्य कविता सम्मेलन में कवयित्री महिमा श्री ने सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया।

हास्य कवि सम्मेलन में देवभूमि उत्तराखंड के सुविख्यात कवि श्रीकांत श्री, रोशनलाल हरियाणवी, योगेश अग्रवाल, स्वर्गवासी,जितेन्द्र डिमरी तथा महिमा श्री ने दर्शकों को देर तक तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। सभी कवियों की हास्य व्यंग्य की कविताओं को उपस्थित दर्शकों द्वारा मुक्तकंठ से सराहा गया।
आयोजक होप सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ० सतीश अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों एवं कवियों का वैजयंती माला, अंग वस्त्र तथा पुष्प पात्र तथा स्मृति चिन्ह से स्वागत कर सम्मान किया गया।
संपूर्ण आयोजन का रोचक पूर्ण संचालन करते हुए होप सामाजिक संस्था के महासचिव योगेश ने संस्था के उद्देश्य से सभी को अवगत करवाया।
श्रोताओं से खचाखच भरे सभागार में अशोक मिश्रा,डॉ एस पी भट्ट,डी डी भट्ट, रचना चोपड़ा,नरेश अरोड़ा,राधेश्याम लूथरा, योगेंद्र चौधरी, श्रीमती संध्या चौधरी,85 वर्षीय डा० भटनागर, सविता अग्रवाल, शिल्पा,डॉ तेजस्वी अग्रवाल, पंकज जैन,अनुज गर्ग,रुचि गर्ग, अनंतं राम भट्ट, अनिल गोयल,अनूप कौल, करुणा कौल,श्वेता राय तलवार, उमा चंद विक्रम, संदीप सिंगल,सुरेंद्र अग्रवाल,डॉ संजीव कुमार, संजय मल्होत्रा,रोहित वालिया,डॉ आशीष गिलहोत्रा, कमलनयन भूटानी, अरविंद सिंह रोथान, रानी,जाना, गौरव ‌जायसवाल, रामकुमार शर्मा, योगेश, दिव्या गुप्ता, अमित प्रवीण ममगाईं,एस एस बिष्ट, मोती दीवान,रवि पासी, पूजा पासी,कमल अग्रवाल अर्जुन सिंह आदि अनेक प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *